2025 Maruti Suzuki Alto: इस बढ़ती महंगाई के युग में अब मारुति सुजुकी अपना जलवा दिखाने अपनी न्यू कार 2025 Alto को मार्केट में 2025 के शुरुआती दौर में लाने वाली हैं। जिसमें आपको कई नए और स्टैंडर्ड सुविधाएं की प्राप्ति भी होगी इसके साथ ही यह भारत की पहली कार बनेगी जो पैट्रोल में 36 से 37 Km का माइलेज प्रदान करेगी। इसके साथ ही यह कार आपने नए और बोल्ड डिजाइन के साथ मार्केट में आते ही छाने वाली हैं। तो आइए इस लेख से जानें इसमें मिलने वाले चीजों को विस्तार से।
2025 Maruti Suzuki Alto कब होगी लॉन्च
यह कमाल की कार भारतीय बाजार में 2025 के माह मार्च तारिक 24 को लॉन्च होने वाली हैं। जो इंडियन मार्केट में Hyundai की और Hyundai की i10 जैसी कारों को टक्कर देगी। तो यदि आप इसके दीवाने हैं इसे लेना चाहते हैं तो आपको लगभग तीन महीने यानि 90 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा।
2025 Maruti Suzuki Alto का कैसा होगा केबिन
अगर इस Legend कार की लाजवाब इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपकों फुल व्हाइट इंटीरियर मिलने वाला हैं। जिसमें अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्ट टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेयर एसी वेंट जैसे फीचर्स इसमें शामिल होंगे जो इस कार इस सेगमेंट में बाकियों से अलग और बेहतरीन बायेगा।इसमें मिलने वाले फीचर्स पुरानी कार से बिलकुल अगल और एडवांस होंगे।
2025 Maruti Suzuki Alto की कीमत
इस अपकमिंग कार की कीमत इंडिया में एक्स-शोरूम 7 से 7.5 लाख के बिच में होने वाली हैं। लेकीन अभी तक मारुति की और से इसकी फिक्स कीमत का खुलासा नहीं किया गाया हैं।
यह भी पढ़ें:- 1.55 लाख के छुट पर Tata बेच रही हैं Tata Punch, जाने डिस्काउंट डिटेल
2025 Maruti Suzuki Alto का इंजन
इस कार में कंपनी 970 cc का तीन सिलेंडर इंजन को शामिल करेगी जो पावर और परफॉमेंस उत्पन्न करने में सक्षम बनाएगी । इस इंजन की सहयता से ही यह 37 किलो मीटर की माइलेज और लगभग 135 किलो मीटर की टॉप स्पीड पर भाग पाएगी।
यह भी पढ़ें:- 5 सेकेंड में 50 की स्पीड और 90 Km की रेंज के साथ आई Lectrix NDuro ईवी स्कूटर
- कंटाप ग्राफिक डिजाइन के साथ मारुति सुजुकी लेकर आई Swift Champion कार, जानें डीटेल
- मात्र 2 लाख रुपये की कीमत पर आज अपने घर मंगवाएं न्यू मॉडल Tata Altroz कार
- Glamour का चक्का जाम करने सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई 2025 Honda Livo बाइक
- न्यू अपडेट के साथ और 160 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक
- 15 % अधिक माइलेज के साथ मार्केट में उतरी न्यू TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक