चयन प्रतियोगिता में कुल 43 खिलाडिय़ों ने लिया भाग : अंडर 15 कुश्ती में जिला स्तर पर आठ पहलवानों का चयन किया गया

0

बीएस कॉलेज स्टेडियम के हॉल में गुरुवार को जिला स्तरीय अंडर 15 कुश्ती चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 43 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं चयन प्रतियोगिता में फैजान अंसारी, स्नेहल भगत, रोहित कुमार, प्रियांशु कुमारी, होलिका कुमारी, सुंदरमुनि उरांव, अंशु लकड़ा, रीता कुमारी का चयन हुआ। जिला कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत ने कहा कि जिला प्रशासन ने कुश्ती खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि जिले में अच्छे कुश्ती खिलाड़ी हैं।

उन्हें खाने के लिए डाइट की जरूरत होती है। उन्होंने जिला प्रशासन से खिलाडिय़ों की पहचान कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने की मांग की। ताकि खिलाड़ी नेशनल से लेकर इंटरनेशनल और ओलिंपिक तक का सफर तय कर सके। इस अवसर पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष महादेव उरांव, क्रिकेट कोच अमित कुमार, राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी सोनू राज, कोषाध्यक्ष रामकिशोर ताना भगत, अजय टोपनो, मतिश महतो, ज्ञानचंद खेरवार, सत्यम सुमित्रा, सुशांती कुजूर, अजिता कुमारी, हुसैन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे। .

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More