Hyundai Alcazar facelift: हुंडई ने इंडिया में त्यौहार के समय अपनी मौजूदगी जताने के लिए इस बार हुंडई ने एक बड़ा गेम खेला है। हुंडई ने अबकी बात Alcazar की Facelift को इंडिया में लाने जा रहा है। हुंडई ने कार को XUV700 को टक्कर देने के लिए लॉन्च करने वाली है। हुंडई ने इस कार को आकर्षित लुक के साथ तैयार किया है।
Hyundai Alcazar facelift Features
Hyundai Alcazar facelift में हुंडई के द्वारा आकर्षित हेड लाइट्स, लाल और पीला रंग का LED टेल लाइट्स, कई नये-नये रंगों के विकल्प, स्मार्ट टच स्क्रीन 11.2 इंच का, ब्लूटूथ सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट्स, आकर्षित डिजाइन, ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम, ड्राइवर समेत 7 लोगों को आराम से बैठने की जगह जैसे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलेगा।
Hyundai Alcazar facelift Price
इस एसयूवी की कीमत लॉन्च होने के बाद 17 से 19 लाख रुपये एक्स-शौरूम कीमत होने वाली है। वही इस कार को EMI पर भी खरीद सकते है। EMI की जानकरी कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है।
Hyundai Alcazar facelift Engine & Power
Hyundai Alcazar facelift में आपको हुंडई के द्वारा कई प्रकार के इंजन का ऑप्शन दिया गया है ,जिसमे 1.5 लीटर डीज़ल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल जैसे इंजन शामिल है। जिसकी हेल्प से यह कार 160 bhp का हॉर्स पावर के साथ 260 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
Also read: डिजाइन, पावर और फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बो! Toyota Corolla Cross आ रही है आपके दिल को जीतने
Also read: G-Wagon और Rubicon को शर्म से पानी-पानी करने महिंद्रा लेकर आ रही हैं Thar Roxx
Also read: Harrier की लंका लगाने Ford भारत में लॉन्च करने जा रहा है Ford Equator, जाने कार की खुबिया