Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder भारत में कुछ महीने पहले ही लॉन्च हो चूँकि है। इस कार टोयोटा ने मारुति सुजुकी की बलेनो को टक्कर देने के लिए बनाई थी। इस कार आपको बेहतरीन फीचर्स दमदार पावर के साथ बहुत कुछ अलग देखने को मिलता है।
Urban Cruiser Hyryder Features
टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder में आपको आकर्षित लुक के साथ लक्ज़री फीचर्स मिलते है जिसमे आपको LED टेल लाइट्स के साथ हेड लाइट्स, स्मार्ट डोर लॉक सिस्टम, डाईमांड कट अलॉय व्हील्स, सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, स्मार्ट टच स्क्रीन, जीपीएस सिस्टम, सनरूफ, वेन्टिलेटेड सीट्स, पावर स्टेयरिंग जैसे लाजवाब फीचर्स आपको इस कार में मिलती है।
Urban Cruiser Hyryder Engine & Power
टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder में आपको 1490 cc का तगड़ा इंजन देखने को मिलता है। जिसकी हेल्प से यह कार 93 bhp का हॉर्स पावर के साथ 140 Nm पैदा करने में सक्षम है। यह कार 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकते है। इसके अलावा यह कार आपको एक लीटर ईंधन पर 28 किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देती है।
Urban Cruiser Hyryder Price
Urban Cruiser Hyryder की कीमत वर्तमान समय में 11 लाख से 13 लाख 49 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
Also read: Mercedes Benz इस इलेक्ट्रिक SUV के दमदार फीचर्स और रेंज ने मार्केट में मचाया तहलका
Also read: नई क्रेटा 2024 में होंगी इतने एडवांस और प्रीमियम फीचर्स बेस मॉडल से
Also read: MG मोटर्स एक बार फिर इंडियन मार्किट में अपना दबदबा बनाने ला रहा है MG Marvel X