Sony-Honda Afeela: इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनी सोनी और कार बाइक बनाने वाली कंपनी द्वारा मिलकर बनाया गया इलेक्ट्रिक कार अफ्फेला को अब भारत में लॉन्च करने का समय करीब आ चूका है। CES 2024 के फंशन में इसे लॉन्च करने की खबर दी गई थी।
Sony-Honda Afeela Features
2024 में आगामी इलेक्ट्रिक कार अफ्फेला में आपको योक का स्टेरिंग, ड्यूल स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ड्यूल मोटर, AWD सेटअप, पैरानोमिक सनरूफ, 16 इंच की स्मार्ट टचस्क्रीन, बटन स्टार्ट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, अंदर की ओर 3 स्मार्ट टैबलेट जिसमे आप अपनी पसंद की चीज़ देख सकते है। मिनी फ्रीज़ जैसे आलीशान फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलेंगे।
Sony-Honda Afeela Range & Charging Time
Sony-Honda Afeela में आपको 800 किलोमीटर की धाकड़ रेंज देखने को मिलती है ,जो शायद अभी तक किसी और कार में नहीं दी गई है।कंपनी के द्वारा यह दावा किया गया है की यह कार मात्र 10 मिनट के चार्जिंग पर 500 मिल चलने की क्षमता रखता है।
Sony-Honda Afeela Price & Launching Date
Sony-Honda Afeela की कीमत कंपनी द्वारा अभी निर्धारित नहीं किया गया है। पर मिली जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत 68 से 74 लाख रुपये तक होने की सम्भावना है। वही इस कार को जुलाई 2024 के अंतिम सफ्ताह में लॉन्च करने की योजना कंपनी द्वारा बनाई गई है।
Also read: आजतक की सबसे Advance इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 आ रही है भारत, जाने कब तक होगी लॉन्च
Also read: जाने Hyundai IONIQ 5 को किस कारण से भारत के दिग्गज नेता कर रहे है इतना पसंद
Also read: टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ हुई सस्ती जाने किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट