BRABUS 1300 R: भारत में BRABUS 1300R के टक्कर में किसी सुपर बाइक ने इस कीमत पर अभी तक एंट्री नहीं ली है। वही यह बाइक जर्मनी में बनाया जाता है और भारत में एक्सपोर्ट कर बेचा जाता है। इस बाइक में आपको रेस करने के लिए तगड़े इंजन सहित काफी अच्छी माइलेज भी मिलती है।
BRABUS 1300R Engine & Power
BRABUS 1300R में आपको 1301 cc का 2 सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 180 @ 9500 आरपीएम का हॉर्स पावर के साथ 140 एनएम @ 8000 का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वही इस बाइक को 3.2 सेकंड में आप 0 से 100 की रफ़्तार से भागा सकते है। इसके अलावा आप इस बाइक को 290 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से भागा सकते है।
BRABUS 1300R Features
BRABUS 1300 R में आपको छ: स्पीड क्विक स्विफ्ट मिलता है, 320 mm ड्यूल फ्रंट डिस, पीछे में 240 mm सिंगल रेयर डिस दिया गया है। LED हेडलाइट, बाइक का 194 किलोग्राम का वजन, 16 लीटर का फ्यूल टैंक, 845 mm ए क सीट हाईट, आगे की ओर 48 mm USD FORKS, पीछे की ओर रेअर सेमि एक्टिव शॉक, लिक्विड कूल फ्यूल इंजेक्शन जैसे फीचर्स आपको इस सुपर बाइक में देखने को मिलते है।
BRABUS 1300R Price
BRABUS 1300R की कीमत की बात करें आपको इस बाइक को खरीदने पर 36 लाख रुपये जेभ से ढीले करने पड़ेंगे।
Also read: KTM से हजार गुना बेहतर है Yamaha YZF-R1M, 1000cc के इंजन के साथ माइलेज भी है बेहतरीन
Also read: Bajaj Freedom 125 इंडियन मार्केट में आते ही मचा रही है धमाल
Also read: लो अब इतनी कीमत आई है Honda CBR150R की R15 को जाओगे भूल