Next-Gen Amaze: होंडा भारत में 2024 के नई पिढ़ी वाली अमेज कार का काम पूरा कर चुकी है,और अब होंडा इस कार के टेस्टिंग की प्रक्रिया में जुट चूका है। वही होंडा ने इस कार को भारत के सबसे बड़े त्योहार में से एक दिवाली में लॉन्च करने वाला है। इस कार में आपको पहले से अधिक पावर, अधिक स्पीड और कई अन्य नये फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Next-Gen Amaze Engine & Power
इस कार में होंडा ने 1.2 लीटर चार-सिलेंडर i-VTE पेट्रोल इंजन मिलता है। जो इसे 90 का Hp के साथ 110 Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करता है। इस कार को आप 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है।
Next-Gen Amaze Features
इस कार में होंडा ने अबतक का सबसे तगड़ा इन्फोंमेंट सिस्टम दिया है ,जिसमे आप अपने मनपसंद गाने सुन सकते है। वही इसके अंदर नये सीट, डिजिटल इंस्टूमेंट सिस्टम, पैरानोमिक सनरूफ, पावर गेट, हीटिड स्टेयरिंग, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम जैसे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलेगा।
Next-Gen Amaze Price
इस आगामी कार Next-Gen Amaze की कीमत मात्र 9 से 11 लाख रुपये के बिच होने वाला है।
Also read: MG HS SUV के फीचर्स और कीमत को जान टाटा के उड़ी रातों की नींद
Also read: डिजाइन, पावर और फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बो! Toyota Corolla Cross आ रही है आपके दिल को जीतने