Suzuki GR86 की हुई ग्रैंड एंट्री मिलेगी ग्रैंड परफॉर्मेंस, जाने कीमत
Suzuki GR86
सुजुकी की कारों को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। जिसमे से एक सुजुकी GR86 भी है। ये एक स्पोर्टी 2-सीटर कार है।
ये कार अपनी पावरफुल इंजन, शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक के लिए भी लोगों के बिच बहुत फेमस है।
ये कार में 2.4-लीटर का 4-सिलेंडर वाला इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 228bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है
ये कार अपनी दमदार इंजन के साथ 0-100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है।
कंपनी ने ये कार में एक चौड़ा फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और 18-इंच के अलॉय व्हील दिया है
कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में स्पोर्ट्स सीटें, एक लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे बहुत से फीचर्स को एड किया है।
अगर हम इस कार की कीमत की बात करे तो कंपनी ने ये कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
लेकिन हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी ये कार की कीमत ₹25 लाख से ₹30 लाख रूपये एक्स-शोरूम रख सकती है।
More Details
Suzuki GR86 से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...