Odysse Electric Hawk: आज हम आपको इस रिपोर्ट में एक ऐसे धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बताने जा रहे है। जो की शानदार दिखने के साथ-साथ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी देती है और इसके साथ ही ये कंपनी अभी इंडियन मार्केट में नई आई हुई है। जो की आते ही अपनी पहचान बनाने लगी है। आज हम आपको ये रिपोर्ट में इस स्कूटी के धाकड़ फीचर्स और इसके दमदार प्रदर्शन के बारे में बताने वाले है।
ये कंपनी आते ही इंडियन मार्केट में अपनी कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सबके सामने पेश किया है। लेकिन हम आपको इस रिपोर्ट में वो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो की अपनी कीमत के साथ ही अपनी लंबी रेंज के लिए जानी जाती है और इसके साथ ही ये स्कूटी में हम सभी को नवाचार का भी आनंद देखने को मिलता है।
Odysse Electric Hawk की पावरफुल बैटरी
कंपनी ने ये स्कूटी में बहुत पावरफुल बैटरी का इतेमाल किया है। जिस करने से स्कूटी हम सभी को बेहतरीन फीचर्स के साथ बहुत अच्छी रेंज भी देती है। कंपनी ने ये स्कूटी में 3.6kwh का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। जो की हमे एक बार के चार्ज में 170 किलोमीटर से अधिक की रेंज आसानी से दे देता है।
Odysse Electric Hawk की पावरफुल मोटर
कंपनी ने ये स्कूटी में पावरफुल बैटरी के साथ-साथ इसमें पावरफुल मोटर का भी इस्तेमाल किया है। कंपनी ने ये स्कूटी में 1800 वाट का मोटर का इस्तेमाल किया है जो की हमे बिना कोई दिकत के 45km/hr की टॉप स्पीड देती है और इसके साथ कंपनी ये स्कूटी में डबल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम भी देती है। जो की इस स्कूटी को सुरक्षित बनाता है और इसके साथ ही कंपनी इस स्कूटी में और भी उत्कृष्ट फीचर्स को जोड़े है। ये स्कूटी मात्र 2 घंटे में फूल चार्ज हो जाती है।
Odysse Electric Hawk की कीमत
अगर हम इस स्कूटी के कीमत की बात करे तो कंपनी ने ये स्कूटी की कीमत 98,800 रूपये एक्स-शोरूम राखी है। जो की इसके बेहतरीन फीचर्स के लिए बहुत ही कम है और इसके साथ ही आपका बजट कम है। तो कंपनी ने आपके लिए एक बहुत सस्ता फाइनेंस प्लान भी लाया है।
- Toyota की नई लग्जरी सेडान कार Toyota Camry इंडिया में करेगी एंट्री !
- टर्बो डीजल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर मील रही हैं Hyundai Alcazar एसयूवी
- Defender का The End करने मार्केट में पेश होने वाली हैं Hyundai Palisade एसयूवी
- सस्ती कीमत पर चाहिए स्पोर्ट्स बाइक, आज ही खरीदें KTM Duke 200, जाने डिटेल
- फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार