Tata Sumo Gold Ex : एक टाइम में Tata Sumo की इंडियन मार्केट में अलग ही पहचान थी। लेकिन टाटा ने लग्जरी कारों के कारण ये कार के प्रोडक्शन को बाद कर दिया था और इसके साथ ही अब टाटा के निर्माता ने इस कार को एक बार फिर एक नए लुक और एडवांस Features के साथ इंडियन मार्किट में लॉन्च करने जा रही है।
ये कार में कंपनी ने पहले के मुकाबले बहुत से नए और एडवांस फीचर्स को एड किया है। कंपनी ने ये कार में Customer की सुविधा के मुताबिक सब चीजों को लगाने वाली है। जिस कारण से ये कार सब कोई को बहुत पसंद आ रही है। आज हम इस रिपोर्ट में आपको ये कार के बहुत से फीचर्स के बारे में भी बताने वाले है।
Tata Sumo Gold Ex के धांसू फीचर्स
कंपनी ने ये कार में बहुत से फीचर्स दिए है। कंपनी ने ये कार में डिजिटल स्पीड मीटर, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, लेदर स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर-सीट आर्मरेस्ट, 7-इंच इंफोटेनमेंट जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स दिए है।
Tata Sumo Gold Ex की पावरफुल इंजन
कंपनी ने ये कार में तीन सिलेंडर वाला 2.0-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल Engine का इस्तेमाल किया है। जो की हमे 84bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क भी आसानी से जनरेट कर लेती है और इसके साथ ही ये कार में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया है।
Tata Sumo Gold Ex का माइलेज
अगर हम इस कार की माइलेज की बात करे तो ये कार हमे 2956 सीसी Engine के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर का Mileage आसानी से दे देगी।
Tata Sumo Gold Ex की कीमत
अगर हम ये कार की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसकी कीमत 5.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। जो की ऐसे शानदार Features और शानदार Mileage के लिए बहुत ही कम है।
- सस्ती हुई Hero Xtreme 160R, 60 की माइलेज और 130 की टॉप-स्पीड के साथ कीमत मात्र 16,000
- सेंसर Key फीचर्स के साथ मार्केट में दाखिल होने वाली है न्यू 2024 Yamaha RX 100 बाइक
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक