Mahindra XUV.e8: Mahindra की इलेक्ट्रिक कार की झलक देखने को मिली जो है XUV700 का एक इलेक्ट्रिक संस्करण। इस कार को कम्पनी के विनिर्माण सुविधा में स्पॉट किया गया है। इस कार की तस्वीरों से बिलकुल ये कार का लुक XUV700 से मिलती झूलती नजर आ रही है। हालांकि और मामलो में इस कार में आपको बहुत से बदलाव देखने को मिल जाएंगे।
साथ ही महिंद्रा हाल ही में अपने XUV400 प्रो को भारतीय बाजार में पेश किया है। वैसे तो वर्तमान में अभी कम्पनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पे काम कर रही है। महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 का परीक्षण प्रोटोटाइप देखने को मिला है।
सामने आया प्रोटोटाइप
XUV.e8 प्रोटोटाइप के साथ एक मजबूत समानता दिखाती है। आगामी कार में आपको नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील देखने को मिल जाएंगे और साथ ही बम्बर डिज़ाइन भी पूरी तरह से अलग देखने को मिल जाएगी। हालांकि इन तस्वीरों से कार की बैक प्रोफाइल के बारे में सही से कोई जानकारी नहीं मिली है। इस इलेक्ट्रिक कार में एक नया एयर डैम और हेडलैम्प के लिए वर्टिकली स्टेक्ड होल देखने को मिल जाता है।
इस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी गाड़ी
Mahindra की ये आगामी इलेक्ट्रिक कार XUV.e8 इनोवेटिव INGLO प्लेटफॉर्म पर निर्मित वाहन बनने को तैयार है। आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म बहुमुखी है और 4.3 मीटर से लेकर 5 मीटर तक के वाहनों के लिए आधार के रूप में काम कर सकती है।
इस इलेक्ट्रिक की डाइमेंशन की बात करें तो 4,740 मिमी लंबाई, 1,900 मिमी चौड़ाई और 1,760 मिमी ऊंचाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है। व्हीलबेस 2,762 मिमी होने की उम्मीद है।
लॉन्च डेट और बैटरी पैक
XUV.e8 की लॉन्च डेट की बात करे तो इस कार की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी के तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन Mahindra XUV.e8 का निर्धारित लॉन्च दिसंबर 2024 में होने की उम्मीद है। इस आगामी कार में आपको 2 बैटरी पैक ऑप्शन मिल जाएंगे।
इनकी क्षमता 60 से 80 किलोवाट तक होगी और 175 किलोवाट की फास्ट-चार्जिंग क्षमता मिलेगी। इसमें जो बैटरी मिलेगी वह फास्ट चार्जिंग के माध्यम से 30 मिनट से भी कम समय में 80% चार्ज हो सकती है।
- सस्ती हुई Hero Xtreme 160R, 60 की माइलेज और 130 की टॉप-स्पीड के साथ कीमत मात्र 16,000
- सेंसर Key फीचर्स के साथ मार्केट में दाखिल होने वाली है न्यू 2024 Yamaha RX 100 बाइक
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक