BYD Seal: BDY लॉन्च करने जा रही है अपनी एक नयी इलेक्ट्रिक कार जो है BYD Seal, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में दमदार फीचर्स और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन के साथ बहुत जल्द पेश करने वाला है।
BYD कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार को काफी अट्रैक्टिव लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला है। आपको बता दे की BDY चीन की कंपनी है। तो आइये जानते कंपनी इस कार को भारत में कब और कितनी कीमत में लॉन्च करेगी।
BYD Seal की भारत में लॉन्च डेट
BYD अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है, यदि इस कार की भारत में लॉन्च डेट की बात करे तो इसे भारत में इस वर्ष 2024 के 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
BYD Seal भारत में कीमत
BYD Seal की कीमत की बात करे तो BDY कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा सकता है की भारत में इस कार की कीमत एक्स शोरूम ₹60 Lakh के करीब हो सकता है।
BYD Seal Specification
कार नाम | BYD Seal |
BYD Seal भारत में लॉन्च डेट | 5 March 2024 |
BYD Sealभारत में कीमत | ₹60 लाख के करीब |
फ्यूल टाइप | इलेक्ट्रिक |
BYD Seal बैटरी | स्टैंडर्ड रेंज (75.9 kWh) और एक्सटेंडेड रेंज (98.8 kWh) |
फीचर्स | 15.6″ रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25″ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल डैशबोर्ड |
सेफ्टी फीचर्स | एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम(ADAS), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल |
BYD Seal की डिज़ाइन
BYD Seal कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन आपको काफी ज्यादा स्टाइलिश और काफी अट्रैक्टिव देखने को मिलेगी। BYD Seal एक इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आपको क्रिस्टल LED हेडलैंप्स, LED DRLs, LED टेललाइट्स देखने को मिलता है। वहीं इस कार के इंटीरियर की बात करें तो आपको इस कार में 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, दो वायरलेस चार्जिंग पैड और साथ ही पैनोरमिक सनरूफ भी देखने मिल जाएंगे।
BYD Seal की बैटरी
BYD Seal एक बहुत ही दमदार इलेक्ट्रिक कार होने वाला है। BYD Seal Battery की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार मेंआपको BYD के तरफ से 2 बैटरी वेरिएंट देखने मिल जाएगा । एक 61.4 kWh की बैटरी जो की सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक की रेंज देती है। दूसरा 82.5 kWh की बैटरी जो की सिंगल चार्ज पर 700 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
BYD Seal के फीचर्स
BYD Seal Features की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जिसमे आपको 15.6″ रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25″ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें आपको एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम(ADAS), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
- Year End Sale ऑफर पर 25,000 ऑफ में खरीदें KTM Duke 250 को आज ही
- Kia Syros में जानें कितना है एडवांस फीचर्स और पावर
- मात्र 9,999 रुपए की कीमत पर अपने घर लेकर आए Royal Enfield Classic 350 बाइक
- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज