Range Rover Electric: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ते मांग और लॉन्च को देखते हुवे लैंड रोवर ने भी अपना पहला कदम इलेक्ट्रिक मार्किट में रख दिया है। लैंड रोवर ने अपने सबसे बेस्ट एसयूवी रेंज रोवर को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने का सोचा है, ये दुनिया की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।
लैंड रोवर ने अपनी बेस्ट एसयूवी रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट को रिवील कर दिया है, और उम्मीद की जा रही है की इसको जल्द ही लॉन्च की जाएगी। Range Rover Electric में आपको लक्ज़री, कम्फर्ट के साथ-साथ बढ़िया रेंज भी मिलने वाला है। तो चलिए जानते है की Range Rover Electric में क्या कुछ स्पेशल मिलेगा और कितनी होगी रेंज…!
Range Rover Electric की कीमत
Range Rover Electric के लॉन्च होने की उम्मीद भारत में अगले साल 2025 तक है, और लॉन्च के बाद इसकी कीमत नार्मल Range Rover से जाएदा ही होगी।
Range Rover Electric का डिज़ाइन
Range Rover Electric के डिज़ाइन की बात करें तो आपको इसमें Range Rover की तरह ही सेम डिज़ाइन मिलेगा, बस इलेक्ट्रिक कार की तरह दिखने के लिए इसमें आपको बंद ग्रिल, ब्लू एक्सेंट, और ब्लैक एलाय मिल जायेगा।
Range Rover Electric की रेंज
Range Rover Electric में आपको 2 इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो की 523 HP की शक्ति और 700 Nm का टॉर्क पैदा करेंगी। इस कार में आपको 500 से लेकर 650 तक का रेंज देखने को मिल जायेगा। Range Rover Electric में मिलने वाला मोटर इतना पावर फुल है की ये कार मात्र 4.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमटेर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
Range Rover Electric की बैटरी
Range Rover Electric में आपको 105 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो की 100 किलोवाट के फ़ास्ट चार्जर से मात्र 30 मिनट में 10% से 80% तक चार्जर किया जा सकता है।
Range Rover Electric के फीचर्स
Range Rover Electric में आपको लैंड रोवर की तरफ से आने वाली सभी प्रीमियम फीचर्स मिल जाएगी, साथ ही लक्ज़री फ़ीचरें भी मिलने वाली है। Range Rover Electric में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है:-13.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-सीट रियर केबिन, रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एयर सस्पेंशन ,ऑल-व्हील ड्राइव।
Range Rover Electric में मिलने वाले कुछ स्पेशल फीचर्स कुछ इस प्रकार है:- शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर, बड़ी बैटरी और लंबी रेंज, आधुनिक फीचर्स और लक्जरी इंटीरियर, ऑफ-रोड क्षमता जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।
Range Rover Electric के कॉम्पिटिटर
Range Rover Electric के लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला BMW iX, Mercedes-Benz EQS SUV, Audi e-tron GT, और Porsche Taycan Cross Turismo जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा।
निष्कर्ष
Range Rover Electric एक लैंड रोवर की तरफ से आने वाली दमदार इलेक्ट्रिक SUV होगी। अगर आप एक बढ़िया लक्ज़री और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है, तो आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च
- स्टैंडर्ड डिजाइन और क्लासी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर