Honda Stylo 160 लॉन्च होते ही मचाने लगी तबाही, लोग लाइन लगा के करा रहे है बुकिंग
Honda Stylo 160
हौंडा कम्पनी जल्द भारतीय बाजार में अपनी नयी स्कूटर को 160cc इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है।
हौंडा जिस स्कूटर को लॉन्च करने वाली है, वो है Honda Stylo 160 है।
Honda Stylo 160 की लॉन्चिंग डेट की बात करे तो इस स्कूटर को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूटर को भारत में
2024 दिसंबर
महीने तक किया जा सकता है।
उम्मीद है की भारत में इस स्कूटर की कीमत लगभग 85,000 रूपये से 1,25,000 के बिच तक हो सकती है।
Honda Stylo 160 की डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिलता है।
Honda Stylo 160 मे BS6 कंप्लेंट 160cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है।
इसमें एलईडी टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, स्मार्ट की जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है।
More Details
Honda Stylo 160 से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...