KTM के छक्के छुड़ाने के लिए Yamaha ने लॉन्च की R15M Carbon Edition
Yamaha R15M Carbon Edition
सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइक है R15 जिसे लोग कुछ जायदा ही पसंद करते है।
New Yamaha R15M Carbon Edition की जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।
New Yamaha R15M Carbon Edition की कीमत की बात करे तो ये बाइक 1.96 लाख रुपए (एक्स शोरुम) पर मिल जाएगा।
इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, एलइडी डिस्पले, टाइमर घड़ी, डिजिटल कंसोल, SMS अलर्ट, वन टच सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।
Yamaha R15 Carbon Edition की इंजन की बात करे तो इस बाइक में पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया ही जो 155 cc का होगा।
ये इंजन 10,000 Rpm पर 18.1 bhp की पावर और 7,500 Rpm 14.2nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
New Yamaha R15M Carbon Edition के इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।
New Yamaha R15M Carbon Edition में आपको 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा।
More Details
Yamaha R15M Carbon Edition
से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...