Mercedes Benz: हमारे देश भारत अब किसी भी देश से कम नहीं रहा जैसा की आप सभी को बता दे की भारत में अब एक ऐसे सुपर कार का ऐलान किया गया जो की काफी प्रीमियम बताया जा रहा है। इस सुपर कार को बनाने वाली कंपनी ने कहा की लगभग 1 फरवरी 2024 को इस सुपर कार को लांच किया जा सकता है। इस सुपर कार में All-Electric EQG कॉन्सेप्ट EV को भी शामिल किया जा सकता है। अभी हाल फ़िलहाल में ही Munich Auto शो में देखा जा चूका है। तो फिर आइये आपको इस सुपर कार की पूरी जानकारी दिलाते है। अगर आप इस सुपर कार की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
All-Electric EQG
EQG एक ऐसी कॉन्सेप्ट ईवी है जो की पूरी तरह से जर्मन कार को बनाने की सबसे महंगी OFF ROAD SUV जी-क्लास पर निर्भर है। अगर इस सुपर कार की डिजाइन की बात की जाये तो इसमें थोड़ा बदलाव के आलावा EQG की स्टाइलिंग लुक पुराने G-वैगन के बराबर है। इस EQG में एक बंद काली रोशनी वाली ग्रिल है। इसके आलावा इस EQG में काले ऊपरी फ्रेम और मेटल सिल्वर निचले फ्रेम के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम भी है।
Read Also:- लॉन्च हुई Tata की ये नई SUV इसके एडवांस फीचर्स और दमदार लुक्स ने बनाया सबको दीवाना
EQG Features & Specification
इस EQG की डिजाइन पूरी तरह से सीधी ऑन बॉडी चेसिस पर निर्भर है और एक मोटर सेटअप के साथ धीरे से संचालित होती है। जिसमे की हर एक टायर के पास एक अलग मोटर लगा होता है। इस EQG में लैडर-बॉडी युक्त बैटरी पैक भी उपलब्ध होगा। EV के frount एक्सल पर सस्पेंस और रियर पर अनफ्लेक्सिबल एक्सल उपलब्ध है। इसके साथ ही यह G-फ्लिप भी कर लेगा और यह ऑटो को 360 डिग्री तक आराम से घुमा लेगा।
GLA & AMG GLE 53 COOP
इस EQG में कांसेप्ट को दिखाने के आलावा, इस कंपनी के फेसलिफ्टेड GLA और AMG GLE 53 कूप को भी अच्छे से दिखायेगा। GLA फेसलिफ्ट में अंदर और बाहर दोनों तरफ कीमती बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमे फ्रॉंट और रियर बंपर, नई हेडलाइट्स और टेललाइट्स, नई ग्रिल और अनेक तरह की चीज़े शामिल होंगी।
Read Also:- Citroen ने लॉन्च किया अपना नया C3 Aircross AT, परेशान कर सकती है Ertiga जैसे गाड़ियों को