भारत एक ऐसा देश ही जहाँ रोजाना सोशल मीडिआ पर देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल होते रहता है। सोशल मीडिया पर रोजाना वायरल होने वाले बहुत ऐसे वीडियो आपने देखा होगा जिसमे कोई स्कूटर से छत पर ईंटें डालता है, तो कोई कार को हेलीकॉप्टर बनाकर आकाश में उड़ाता है।
इस तरह के जुगाड़ के वीडियो को हम आम शब्दों में “देसी जुगाड़” बोलते है, ऐसा की एक कारनामा भारत में रहने वाले एक चाचा जी ने कर दिया है। चाचा जी ने अपनी पुराणी साइकिल को ही इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया। इसका वीडियो आपको निचे देखने को मिल जायेगा जिसमे आप देख सकेंगे की कैसे चाचा जी ने अपनी पुराणी साइकिल में बैटरी और मोटर की मदद से जुगाड़ कर के उसी एक इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया है।
Read Also:- बेहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज के साथ भारत में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
पुरानी साइकिल को बनाया इलेक्ट्रिक बाइक
चाचा जी ने अपनी पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया है, बैटरी और मोटर की मदद से साइकिल एक इलेक्ट्रिक बाइक बन चुकी है। साथ ही चाचा जी ने अपनी साइकिल को बाइक का भी लुक देने का कोशिश किया है।
चाचा जी ने साइकिल को बाइक का लुक देने के लिए उसमे हेडलाइट, हॉर्न, बैक लाइट, और नंबर प्लेट भी लगाया है।
Read Also:- काइनेटिक ग्रीन EV स्कूटर देती है शानदार रेंज, इस कीमत में ऐसे फीचर्स और रेंज कहीं नहीं मिलेंगे
वीडियो देख लोग हुवे खुशः
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देख के लोग बहुत खुशः हो रहे है, इस वीडियो को इंस्टाग्राम के 1agastimuna नमक आकउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पे 4 मिलियन से अधिक व्यूज और 5 लाख से अधिक लाइक्स है। वीडियो के कमेंट में देखा जा सकता है, लोग मोटिवेट करते और साथ कॉमेडी भी करते नजर आ रहे है।