Hero HF Deluxe: भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग बाइक खरीदने से पहले एक बार माइलेज के बारे में जरूर सोचते है, और जब बात माइलेज की आती है तो सबके दिमाग में सबसे पहले हीरो कंपनी आती है। हीरो भारत में एक ऐसी कम्पनी है जो की बढ़िया फीचर्स और बढ़िया माइलेज वाली बाइक कम कीमत पे बेचती है।
Hero HF Deluxe का फीचर्स
हीरो की तरफ से आने वाली HF-Deluxe एक ऐसी बाइक है, जो स्प्लेंडर के बाद सबसे जाएदा माइलेज देने वाली बाइक है। इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो आपको इसमें पुराणी टेकोमीटर, एलाय व्हील, सेल्फ स्टार्ट, कम्फर्टेबले सीट्स और 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।
Hero HF Deluxe की माइलेज
स्प्लेंडर के बाद सबसे जाएदा माइलेज Hero HF-Deluxe में ही देखने को मिलता है। इस बाइक में आपको 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Hero HF Deluxe का इंजन
Hero HF-Deluxe में आपको 100cc का सिंगल सिलेण्डर इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 8.02 PS पावर @ 8000 rpm पे और 8.05nm टॉर्क 6000rpm पे जेनरेट करता है।
Hero HF Deluxe कैसे ख़रीदे 24 हज़ार में?
Hero HF-Deluxe खरीदने के लिए अब आपको बस 24 हज़ार का जरुरत है, क्यूंकि ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत से ऐसे प्लेटफार्म/ डीलर्स उपलब्ध है जो सेकंड हैंड बाइक में डील करती है और उन्हें बेचती है। तो अब आप कम पैसो में भी अपने बाइक खरीदने के सपने को पूरा कर सकते है।
Hero HF Deluxe सेकंड हैंड
Hero HF-Deluxe की नयी बाइक की कीमत 70 हज़ार रुपए है, लेकिन सेकंड हैंड में आप इस बाइक को मात्र 24 से 25 हज़ार में खरोद सकते है। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप एक बढ़िया माइलेज वाली बाइक खरीद सकते है।
खरीदने से पहले रखे इन बातो का ध्यान
कोई भी सेकंड हैंड बाइक खरीदने से पहले बाइक को चला के देखे, मिस्त्री से चेक करवाएं, इंजन को चेक करे, साथ ही हो सके तो एक बार शोर्रोम में ले जा के चेक करवा लें।