KTM Duke 250: अगर आप अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं जिससे आप अपने स्कूल या कॉलेज तक का सफर कम समय में पूरा कर सके तो आपके लिए केटीएम की नई ब्लैक Duke 250 एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं । जिसपर केटीएम ने Year End Sale ऑफर को भी निकाल दिया है। जिसकी वजह से यह अब आपसे और भी करीब हो चुका हैं। तो आईए जानते हैं कितने का ऑफर का किया गया हैं ऐलान।
KTM Duke 250 के कीमत
अगर आप आपने लिए एक बजट में आने वाली फास्ट स्पोर्ट्स बाइक लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ड्यूक 250 एक अच्छा विकल्प बन सकता हैं। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 2.45 लाख रूपये हैं। पर अगर आप इस बाइक के किसी अन्य वेरिएंट को खरीदते है तो कीमत थोड़ी ऊपर नीचे भी हो सकता हैं।
KTM Duke 250 के Year End Sale ऑफर
जैसा की आपको पता ही हैं इसकी कीमत एक्स शोरूम 2.45 लाख रूपये तक जाती हैं। पर फिर भी अगर आप इसे लेने में असमर्थ होते है तो इसी करण से इसपर एक मजेदार ऑफर निकाला गया हैं। जिसमे आप इसे जब खरीदते हैं तो 25,000 रूपये का सीधा डिस्काउंट दिया जाता हैं यानि 2.45 लाख का समान 2.20 लाख में पर इसे भी अगर आपका मन नहीं मानता है तो इस दिए गए लिंक पर जाकर अधिक डिस्काउंट लेने के तारिक की जानकारी प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें:- Kia Syros में जानें कितना है एडवांस फीचर्स और पावर
KTM Duke 250 का पावर इंजन
इसकी कीमत को जान आपका मन तो खुश हो ही गया होगा तो आइए अब जानते हैं। इसके पावर इंजन के बारे में। इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको लिक्विड कोल्ड 249 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसके साथ इसमें एक 6 स्पीड गीयर बॉक्स भी जोड़ा जाता है। जिसके कारण से यह बाइक आपको 25 Nm का पीक टॉर्क और 31 Ps का पावर निकाल कर देता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 9,999 रुपए की कीमत पर अपने घर लेकर आए Royal Enfield Classic 350 बाइक
KTM Duke 250 के माइलेज
यह स्पोर्ट्स बाइक अपनी इंजन की सहायता से आपको एक लीटर पेट्रोल में 35 से 37 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर दे देती हैं। इसमें आपको 13 लीटर कैपेसिटी वाला एक फ्यूल टैंक ऑफर किया जाता है मतलब आप इसको एक बार फुल टैंक करोगे और यह बाइक आपको 480 किलो मीटर तक का रेंज निकाल कर देगी । वही इस टैंक को फुल करने का खर्च लगभग लगभग 1,235 रूपये तक आएगा ।
यह भी पढ़ें:- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
KTM Duke 250 के फीचर्स
इस नई बाइक में मिलने वाली फीचर्स की अगर आप बात करें तो इसमें आपकों अब एक 5 इंच का TFT डिजीटल डिस्प्ले जिसमें फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, जीपीएस सिस्टम, नेविगेशन देखने मिलता है। इसके आलावे इसमें क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग, स्टेबलिटी कंट्रोल, एलईडी हेड लाइट के साथ टर्न बाई टर्न इंडीकेटर, बैक में एलईडी टेल लाइट के साथ रेड स्टॉप लाइट देखने मिलता है।
यह भी पढ़ें:- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
KTM Duke 250 का नया कलर ऑप्शन
इस 2024 की नई ड्यूक 250 में आपकों चार आकर्षित कलर ऑप्शन मिलता हैं। सिरेमिक व्हाइट, अटलांटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक ऑरेंज और चौथा डार्क ब्लैक।
यह भी पढ़ें:- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One