Royal Enfield Classic 350: अगर आप आने जीवन में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास प्रयाप्त पैसे नहीं हो पा रहा है तो आपके लिए ही रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350 सीसी बाइक पर एक नया ईएमआई फाइनेंस प्लान को निर्धारित किया हैं जिसमे आप मात्र 9,999 की कीमत देकर और बाकी के बचे पैसों का लोन के द्वारा ईएमआई बंधवा कर अपने घर लेकर आ सकते हैं। तो आईए दोस्तों आज जानते हैं इसके नए फाइनेंस प्लान और कई अन्य जरूरी जानकारियों को।
Royal Enfield Classic 350 की कीमत
अगर आप एक रूतबे वाली बाइक कम कीमत खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए Classic 350 से बढ़िया और किफायती विकल्प आपके लिए नही हो सकता। इसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 2.29 लाख रूपये हैं। जिसपर अभी ही रॉयल एनफील्ड ने एक नया फाइनेंस प्लान को निर्धारित किया गया हैं। तो आईए आगे जानते हैं।
Royal Enfield Classic 350 के ईएमआई प्लान
इस मोटर साइकिल की अगर आप ईएमआई प्लान की बात करें तो जब आप इसे खरदने जाते है तब आपको सबसे कम यानी 9,999 रूपये का डाउन पेमेंट करना होता हैं जिसके बाद शोरूम वाले किसी भी बैंक के द्वारा बाकी बचे 2,28,001 रूपये का लोन करवाया जाता हैं। जिसमे आपको 9% के ब्याज दर पर आपको 7,200 रूपये का मंथली भुगतान 36 महीनों तक करना होता हैं। यह ब्याज दर अगल अलग शहरों में बदल भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
Royal Enfield Classic 350 का शक्तिशाली इंजन
इस पावरफुल मोटर साइकिल में रॉयल एनफील्ड ने लिक्विड कोल्ड 349 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया है। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गीयर बॉक्स को जोड़ा गया हैं। जिसके कारण से यह बाइक 20.2 Bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावे इस इंजन से यह मोटर साइकिल आपको 35 किलो मीटर तक का माइलेज भी प्रदान करता हैं। जो एक 350 सीसी इंजन के साथ काफी चौकाने वाली बात है।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स
इस मोटर साइकिल की कीमत और इंजन ही मात्र लाजवाब नहीं है रॉयल एनफील्ड ने इसके फीचर्स को भी कई आधुनिक और लेटेस्ट सुविधाओं से मेल करवाया है। जिसमे आपको स्टैंडर्ड एलईडी हेड लाइट, गीयर पोजिशन इंडिकेटर, टॉप ट्रिम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलसीडी डिगी एनालॉग कंसोल, ड्यूल ABS चैनल, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ बैक में ट्विन शॉक अब्जॉर्ब जैसे फीचर्स इसमें आपको मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
Royal Enfield Classic 350 का नया कलर ऑप्शन
नई क्लासिक 350 मोटर साइकिल में रॉयल एनफील्ड ने कुल सात नए कलर ऑप्शन को शमिल किया गया हैं। जिनकी सहायता से मोटर साइकिल भारतीय बाजार में आकर्षक केंद्र बनेगी। इसके कलर ऑप्शन को देखे तो इसमें आपकों गन ग्रे, कमांडोज सैंड, एमराल्ड क्रोम, स्टेल्थ ब्लैक, जोधपुर ब्लू, मेडलियन ब्रॉन्ज कलर मिलता हैं। इसमें सबसे अधिक गन ग्रे भारतीय युवकों को पसंद आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
Royal Enfield Classic 350 का डिमेंशन
इस मोटर साइकिल की अगर आप डिमेंशन की बात करें तो इसमें 170 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1390 MM का व्हील बेस, 805 MM का सीट हाईट, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, 195 किलो ग्राम का KERB वजन, 120/80-18 साइज का रेयर टायर और 100/90-19 साइज का फ्रंट टायर देखने मिलता है।
यह भी पढ़ें:- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One