Bajaj Pulsar N160:- Bajaj Pulsar ये नाम मार्केट में बहुत ज्यादा सालों से चला आ रहा है। क्योकि ये बाइक हमारे इंडियन मार्केट की पे राज करने वाली पहली बाइक थी। जिसके बाद कंपनी इसके अलग-अलग वेरिनेट को मार्केट में लॉन्च करते गयी। जिसमे से एक Bajaj Pulsar N160 मॉडल भी है। जो की कंपनी के इस नाम को और भी ज्यादा आगे ले जाने आई है।
Bajaj Pulsar N160 की कीमत
कंपनी ने इस बाइक को इंडियन मार्किट में सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। जिसकी कीमत कंपनी ने मात्र और मात्र 1.31 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की ज्यादा फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में आती है। साथ ही कम कीमत होने की वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा ।
Bajaj Pulsar N160 का फाइनेंस प्लान
कम कीमत होने के बाद भी आप सभी कोई को इस बाइक में एक बहुत EMI प्लान देखने को मिलेगा। जिसके लिए आप सभी कोई को मात्र 15,000 रूपये का डाउन पेमेंट देना होगा। और बाकि के पैसे आप सभी बाद में 4200 रूपये की मंथली ईएमआई पर अगले 36 महीने तक देना होगा।
Bajaj Pulsar N160 का धांसू इंजन परफॉमेंस
इस बाइक में आप सभी कोई को कंपनी की तरफ से नई और एडवासं फीचर्स मिलता है। जिसके साथ ही ये बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 164.82 सीसी का ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस बाइक को 16 Bhp की अधिकतम पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।
Bajaj Pulsar N160 की माइलेज और स्पीड
साथ ही अगर हम इस बाइक के माइलेज और टॉप स्पीड की बात करे तो। ये बाइक हमे सभी कोई को 1 लीटर पेट्रोल में 51.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही इस बाइक में हमे 147 किलोमीटर प्रति घंटा का अधिकतम रफ़्तार भी पैदा करती है।
इसे भी पढ़े:-
गरीबों के बजट के भीतर आई न्यू Hero Splendor Plus Xtec 2.0 बाइक
Suzuki Gixxer SF 250: कम कीमत पर करें अपना पहला स्पोर्ट्स बाइक लेने का सपना पूरा
Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक
शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
KTM Duke 250 discount: 20,000 के Off पर लाए घर, जल्द देखें नहीं तो होगी देर