TVS Raider 125: एक ऐसा शानदार फीचर्स और दमदार इंजन वाली बाइक है। जो की अपनी दमदार माइलेज और आरामदायक सवारी के लिए हर जगह बहुत फेमस है। क्योंकि ये बाइक मार्केट में उपस्थित बहुत सी शानदार बाइक्स को कड़ी टक्कर टक्कर भी देती है।
TVS Raider 125 का दमदार पावर इंजन
इस बाइक को कंपनी ने और भी ज्यादा शानदार और पावरफुल बाइक बनाने के लिए इस बाइक में कंपनी ने 124.8 सीसी की एयर ऑयल कूल्ड 3V इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस बाइक को 11.22 bhp की पावर और 11.75 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।
TVS Raider 125 का क्लासी फीचर्स
लाजवाब इंजन के साथ इस बाइक में कंपनी ने बहुत से एडवांस फीचर्स का भी बहुत इस्तेमाल किया है। जिसमे स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइडिंग एनालिटिक्स, वॉयस और नैविगेशन असिस्ट, राइड रिपोर्ट्स, और इमेज ट्रांसफ़र और 5 इंच का कलर का टीएफ़टी डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल है।
TVS Raider 125 का बजट कीमत
अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करे तो ये बाइक की कीमत मार्केट कंपनी ने मात्र 1,01,833 रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की मार्केट में मात्र सिंगल वेरिएंट के साथ आता है। जो की बहुत से कोई के बजट में आराम से आ जाता है।
TVS Raider 125 का सुरक्षा व्यवस्था
इस बाइक में कंपनी ने बहुत से फीचर्स देने के बाद भी इस बाइक में बहुत से शानदार सुरक्षा फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। जिसमे सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी, साइड स्टैंड कट-ऑफ़ स्विच और संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
TVS Raider 125 का माइलेज और कलर
इस बाइक में शानदार इंजन लगे होने की वजह से ये बाइक हमे 1 लीटर पेट्रोल में 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो की इस बाइक को एक बहुत शानदार माइलेज देने वाली बाइक बनाती है। साथ ही इस बाइक में हमे Blazing Blue, फ़ीरी येलो, Striking Red, Wicked Black, Forza Blue और Fiery Yellow जैसे कलर भी मिलेंगे।
इसे भी पढ़े:-
TVS और Bajaj का कटा पत्ता आ गई Honda PCX 125, माइलेज 48 Km+
सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Yamaha Fz-X, जाने कीमत ?
KTM Duke 250 discount: 20,000 के Off पर लाए घर, जल्द देखें नहीं तो होगी देर
शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?