Honda PCX 125:- हौंडा कंपनी ने ही स्कूटर के इतिहास में सबसे शानदार स्कूटर एक्टिवा की शुरुवात की थी। जिसके बाद कंपनी ने कभी भी स्कूटर की लाइन में कभी पीछे मुदकर नहीं देखा। अब कंपनी एक बार फिर एक नई स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसका नाम Honda PCX 125 रखा गया है। जो की अपनी इंजन परफॉमेंस और आधुनिक तकनीक की मदद से एक्टिवा जैसी स्कूटर को भी पीछे छोड़ देगा।
Honda PCX 125 का परफॉमेंस इंजन
कंपनी ने इस स्कूटर को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 125cc का लिक्विड कूल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस शानदार स्कूटर को 10.59 bhp की शक्ति और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सहयता करता है। साथ ही यह इंजन लगे होने की वजह से ये स्कूटर हमे 1 लीटर पेट्रोल में हमे 48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज बहुत आराम से देती है।
Honda PCX 125 का अद्भुत डिजाइन
इस स्कूटर को मार्केट में उपस्थित सभी स्कूटर से बहुत अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर को एक अलग डिजाइन दिया है। जिसके लिए इसमें रियर शॉक एब्ज़ॉर्बर में 95 मिमी, 14 इंच के आगे और 13 इंच के पीछे के पहिए, दो लोगो के बठने के लिए सीट और LED हेडलाइट और DRL जैसे आकर्षक दिखने वाले फीचर्स का उपयोग किया है। जो की इसे मार्केट में उपस्थित सभी स्कूटर से बहुत अलग बनाता है।
Honda PCX 125 का आधुनिक तकनीक
इस बाइक में कंपनी ने पावरफुल इंजन के साथ बहुत से एडवांस फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। जिसमे स्टार्ट-स्टॉप बटन, एलईडी लाइट, और बड़ा लेग स्पेस, होंडा स्मार्ट नेविगेशन और थेफ़्ट प्रूफ़ फ़ीचर, डिजिटल एलसीडी पैनल और रिमोट स्टार्ट, काले अलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स, और सिंगल-चैनल एबीएस जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया है।
Honda PCX 125 की कीमत
इस स्कूटर में आधुनिक तकनीक और दमदार इंजन लगी होने की वजह से ये स्कूटर मार्केट में सभी की दिलों पर राज करने वाला है। इस फीचर्स को देख आपको अगर लग रहा है की इसकी कीमत ज्यादा होगी तो आपको में बता दूँ की कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत मात्र 85,000 हज़ार रूपये एक्स शोरूम रखने वाली है। जो की सबके बजट में बहुत आराम से आ जाएगी।
Honda PCX 125 का धमाकेदार EMI प्लान
अगर आपको इस स्कूटर मिलने वाले EMI पलना के बारे में जानना है। तो आपका बता दे की आप इस स्कूटर को मात्र 23 हज़ार रूपये की डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते है। और बाकि के पेसो के लिए आप बैंक से लोन ले सकते है। जिसको आप 1,800 रूपये की मंथली EMI के द्वारा वापस लोटा सकते है। और आपकी क़िस्त अगले 36 महीने तक चलेगी।
इसे भी पढ़े:-
सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Yamaha Fz-X, जाने कीमत ?
KTM Duke 250 discount: 20,000 के Off पर लाए घर, जल्द देखें नहीं तो होगी देर
शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक
Suzuki Gixxer SF 250: कम कीमत पर करें अपना पहला स्पोर्ट्स बाइक लेने का सपना पूरा