Yamaha R15 V4:- स्पोर्टी लुक के साथ में यामाहा कंपनी ने अपनी सबसे शानदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ में आने वाली Yamaha R15 V4 बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। Yamaha की यह बाइक वर्ष 2024 में सबसे खास होने वाली है। यामाहा की यह Yamaha R15 V4 बाइक अन्य बाइक से अजमेर के मुकाबले में सबसे खास होने वाली है।
Yamaha R15 V4 इंजन, ब्रेकिंग और सस्पेंशन
इस बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 18.4bhp का पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में एक यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए 282 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दी गई है।
Yamaha R15 V4 फीचर्स और डायमेंशन
Yamaha R15 V4 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसकी बाइ-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट एप आदि शामिल हैं।
Yamaha R15 V4 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1990mm, चौड़ाई 725mm और ऊंचाई 1135mm है। इसका व्हीलबेस 1325mm है और इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक के सीट की ऊंचाई 815mm है।
Yamaha R15 V4 की कीमत
इसकी कीमत के बारे में बात करे तो Yamaha R15 V4 स्पोर्ट्स बाइक भारत में ₹1,82,300 से की कीमत पर उपलब्ध है जो कि अलग अलग वेरिएंट पर निर्भर करता है। इसके एंट्री-लेवल मेटैलिक रेड वेरिएंट की कीमत ₹1,82,000 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
Yamaha R15 V4 हुई अपडेट
नई बाइक के साथ-साथ यामाहा ने R15 को भी अपडेट किया है। इसे तीन नए कलर ऑप्शन मजेंटा, रेड और ब्लू में खरीदा जा सकता है। ये बाइक R15M वर्जन में भी उपलब्ध है। जिसमें मैटलिक ग्रे कलर, गोल्डन फ्रंट फोर्क्स और कलर्ड TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया गया है।
यह भी पढ़े:-
GT 650 का बाजा बजाने इंडियन मार्केट में पेश हुई Brixton Crossfire 500X
मात्र 9 हजार की कीमत पर Bajaj Pulsar 125 बाइक को लाये अपने गरीब खाना
सिर्फ 28 हजार की कीमत पर Brand New Triumph Speed 400 को बनाए अपना घोड़ा
40 Kmpl की माइलेज और सुपर बाइक जैसा डिजाइन के साथ आई Zontes 350R बाइक
Classic 650 को टक्कर देने बावल पावर के साथ आ रही हैं BSA B65 Scrambler