Maruti Suzuki Dzire CNG: अगर आप भी ज्यादा माइलेज देने वाली कार ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको फीचर्स भी दबा कर मिले तो आप जेसे ही लोगों के लिए Maruti Suzuki ने अपनी नई Maruti Suzuki Dzire CNG कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपके अनुसार के सभी फीचर्स मौजुद मिलने वाले हैं।
Maruti Suzuki Dzire CNG की कीमत
Maruti Suzuki Dzire CNG की बेस मॉडल की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रूपये है। लेकीन अगर आप इस कार के टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो कीमत 11 लाख रूपये तक पड़ सकती हैं। आगर आप भी एक मजबूत CNG कार की चाह रख रहे हैं तो Maruti Suzuki Dzire CNG आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं।
Maruti Suzuki Dzire CNG का माइलेज और टॉप स्पीड
आप जानते ही हैं की लोग CNG कार केवल और केवल माइलेज के लिए ही खरीदते हैं। तो आपको जानकारी नहीं तो बता दें की यह Maruti Suzuki Dzire CNG कार आपको एक किलो ग्राम CNG पर 33 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देता हैं।
और इसमें आपको दो 26 किलो के सीएनजी टैंक ऑफर किया जाता हैं। जिससे अगर आप दोनो सीएनजी टैंक को फूल करवाते हैं तो आपको 1710 किलो मीटर का रेंज मिलता हैं। जो किसी भी कार में देखने नहीं मिलता हैं। इसके साथ ही इस कार की टॉप स्पीड 170 किलो मीटर से प्लस की हैं।
Maruti Suzuki Dzire CNG के फीचर्स
Maruti Suzuki Dzire CNG ममें भी आपको वही न्यू Maruti Suzuki Dzire वाले फीचर्स ही मिलते है। जिसमें सिंगल ग्लास ऑटोमैटिक सनरूफ, कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल इन्फोमेंट सिस्टम शामिल हैं। इन सभी सुविधाओं से आप इस कार में बढ़िया तरीके से सफर कर पाते हैं।
Maruti Suzuki Dzire CNG का दमदार पावर
Maruti Suzuki Dzire CNG में आपको 1199 cc Z12E इंजन मिलता हैं। जिसके कारण से यह कार 70 Bhp का दमदार पावर और 111 Nm का टॉक पैदा करता हैं।
Maruti Suzuki Dzire CNG कब से शूरू होगी इसकी डिलिवरी
Maruti Suzuki Dzire CNG की डिलीवरी सुजुकी कंपनी इंडियन मार्केट में 2 दिसंबर से शुरू कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Triumph और TVS की हालत खराब करने इंडिया में आई न्यू मॉडल Kawasaki Ninja ZX-10R
नए डिजाइन के साथ Yamaha YZF R1 इंडियन मार्केट में हुई पेश
नए डिजाइन और आधुनिक अपडेट के साथ आई Moto Morini Seiemmezzo बाइक
कमाल के फीचर्स और गजब के पावर के साथ आई न्यू 2024 मॉडल Bajaj Pulsar NS200 बाइक
Jawa की इस दमदार बाइक स्टाइलिश बाइक का नया डिजाइन कर रहा युवकों को आकर्षित