Royal Enfield Classic 650: अगर आप भी एक बजट कीमत पर फूल धांसू एग्जॉस्ट साउंड वाली बाइक को लेना हैं तो आपके लिए Royal Enfield ने अपनी ब्रैंड न्यू Classic 650 बाइक को लॉन्च करने वाली हैं। इस बाइक को प्रीमियम कलर ऑप्शन और अनलिमिटेड पावर के साथ लॉन्च किया जायेगा। तो आइए जानें क्या खाश होने वाला है इस बाइक में।
Royal Enfield Classic 650 का पॉवरफुल इंजन
न्यू अपकमिंग Royal Enfield Classic 650 बाइक में आपकों 648 cc पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन मिलने वाला हैं। जिससे यह बाइक 48 Bhp का पावर और 52.6 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इसके साथ ही Royal Enfield Classic 650 Royal Enfield की जर्बदस्त बाइक में से एक बन जाती हैं।
Royal Enfield Classic 650 कब होगी इंडिया में लॉन्च
Royal Enfield इस दमदार बाइक Royal Enfield Classic 650 को इंडियन मार्केट में 2025 के जनवरी माह में ही लॉन्च किया जायेगा। इस बाइक को Gold Star 650 जैसी बाइक को मार्केट से खदेड़ने के लिए लॉन्च किया जा रहा हैं।
Royal Enfield Classic 650 के सुविधाएं
Royal Enfield ने इस बाइक में आपके लिए कई सारी सुविधाओं को शामिल किया है। जिसमें अच्छी ब्रेक फैशेलिटी के लिए आगे में 320 mm का और बैक में 300 mm का रेयर डिस्क ब्रेक मिलने वाला हैं। आपने हिसाब से एडजस्ट होने वाले लीवर मिलने वाला हैं। रात बिरात में सफर के लिए LED हेड लाइट और एलईडी बैक लाइट दिया गया हैं। इसके अलावा इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिपर पॉड मिलने वाला हैं।
Royal Enfield Classic 650 का डिमेंशन
Royal Enfield Classic 650 की अगर हम डिमेंशन पर नजर डालें तो इसमें आपकों 800 mm पर सीट हाइट, 154 mm पर ग्राउंड क्लीयरेंस, 19/18 इंच के फ्रंट और बैक व्हील जिससे यह बिना गड्ढों में फसे चल लेता हैं। गड्ढों में से जाने के आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए इसमें शोवा टेलीस्कोपिक फ्रॉक और ट्विन शॉक अब्जॉर्ब मिलने हैं।
यह भी पढ़ें:-
Kawasaki से धाकड़ लुक और ऑफ-रोडिंग की पावर लेकर आ रही है KTM 490 Duke
पहले से कम कीमत और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाली है Benelli 302R बाइक
यामाहा का बाप बनकर मार्केट में आने वाली है KAWASAKI Z400 बाइक
बजट कर लीजिए तैयार,आ गई नई HARLEY-DAVIDSON 350 बाइक, कीमत मात्र ?
स्पोर्टी डिजाइन और कातिलाना फीचर्स के साथ आई न्यू मॉडल Honda CBR150R बाइक