Hero XPulse 210:- अगर आप कोई ऐसा मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। जो अच्छे ब्रांड की ओर से मिल जाए तो Hero XPulse 210 मोटरसाइकिल में आपको काफी बढ़िया फीचर्स और दमदार माइलेज देखने को मिल जाए तो आप हीरो की तरफ से लांच हुए इस मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं।
Hero XPulse 210 की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Hero XPulse 210 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 1,50,000 लाख रूपये होने वाली है। जो की बहुत से कोई के बजट बहुत आराम से आ जाएगी।
Hero XPulse 210 की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Hero XPulse 210 में आपको डिजिटल ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल ईंधन गेज, खतरा चेतावनी संकेतक, डिजिटल टेलीकॉमोमीटर, गैर संकेतक, कम ईंधन संकेतक, घड़ी और सेवा अनुस्मारक संकेतक जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Hero XPulse 210 का कलर ऑप्शन
Hero XPulse 210 में आप सभी को ब्लैक स्पोर्ट रेड, रैली, एडिशन व्हाइट, मैट नेक्सस ब्लू, टेक्नो ब्लू, पोलस्टार ब्लू, मेट नेक्सस ब्लू व्हाइट, टेक्नो ब्लू मेट ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और पर्ल फ़ेडलेस व्हाइट जैसे कलर देखने को मिलेगा।
Hero XPulse 210 की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Hero XPulse 210 में आपको 210cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 18.03 बीएचपी की पावर और 19.9 एनएम का टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 50 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Hero XPulse 210 की शानदार डिज़ाइन
Hero XPulse 210 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स, एक अडैप्टिव हेडलाइट, कीलेस राइड, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-स्टार्ट कंट्रोल और साइड स्टैंड इंजन कट जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
मम्मी से लड़ाई करो या पापा के पैर पकड़ो! सिर्फ 13 हजार देकर खरीदो नई Yamaha R15 M बाइक
Benelli की शानदार बाइक्स में से एक Leoncino 250 ने की मार्केट में एंट्री
लाजवाब इंजन पावर के साथ मार्केट में आई Yezdi Roadking
एडवांस फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री लिया Kawasaki Versys-X 300 बाइक