Royal Enfield Bear 650 :- रॉयल एनफील्ड क्रूजर बाइक निर्माता सेगमेंट में आने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। यह तो इस कंपनी के बहुत से बाइक आज के युवाओं को खूब पसंद आती है। परंतु आज मैं आपको कंपनी की ओर से आने वाली है। ना कर गुर्जर बाइक के बारे में बताने वाला हूं जो की बाजार में Royal Enfield Bear 650 के नाम से बाजार में लांच होने वाली है।
Royal Enfield Bear 650 की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Royal Enfield Bear 650 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 4.3 लाख रूपये होने वाली है।
Royal Enfield Bear 650 की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Royal Enfield Bear 650 में आपको ड्युअल-टोन कलर ऑप्शंस, एलॉय व्हील्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, एयर-कूल्ड इंजन, डुअल-चैनल ABS (वैकल्पिक), ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Royal Enfield Bear 650 का कलर ऑप्शन
Royal Enfield Bear 650 में आप सभी को इबोनी ब्लैक, पर्ल मेटालिक व्हाइट, रॉकर रेड, वेंचुरा स्टॉर्म, डक्स डिलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, मिस्टर क्लीन, स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे जैसे कलर देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Bear 650 की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Royal Enfield Bear 650 में आपको 648cc का डुएल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 47 bhp बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 27 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Royal Enfield Bear 650 की शानदार डिज़ाइन
Royal Enfield Bear 650 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो LED हैडलेम्प और टेललैंप और 18 इंच के एल्लो व्हील और एक बहुत शानदार मस्कुलर फ्यूल टेंक, एलॉय व्हील्स और स्प्लिट सीट जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
तीन सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च होने वाली हैं Triumph Tiger 1200 Range बाइक
KTM 390 Adventure बाइक का फीचर्स हुआ लीक, जान नहीं होगा यकीन
EV के बाद अब Bajaj मार्केट में उतारने जा रही हैं Bajaj Chetak CNG स्कूटर
200 Km की टॉप स्पीड लेकर बहुत जल्द लॉन्च होगी न्यू मॉडल Yamaha R3 बाइक
मार्केट में अपना रुतबा जमाने बहुत जल्द आ रही हैं Triumph Scrambler 400X बाइक