TVS Apache 160 4V:- अगर आप कोई नया जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक वाला दमदार बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए TVS की तरफ से TVS Apache 160 4V मोटरसाइकिल लेकर आए हैं यह मोटरसाइकिल काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा।
TVS Apache 160 4V की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने TVS Apache 160 4V की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 1.70 लाख रूपये होने वाली है। और इसके साथ ही ये बाइक सभी बाइक्स को कड़ी टक्कर भी देगी।
TVS Apache 160 4V की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो TVS Apache 160 4V में आपको टेल लाइट, रेसिंग ग्राफिक्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS, कंफर्ट रीडिंग डबल क्रैडल चेसिस, टेलीस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन और रियल साइट मोनोशोक सस्पेंशन जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
TVS Apache 160 4V का कलर ऑप्शन
TVS Apache 160 4V में आप सभी को सिंग रेड, नाइट ब्लैक, Matte Black, मेटैलिक ब्लू, लाइटनिंग ब्लू, Glossy Black (BE), पर्ल वाइट, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड जैसे कलर देखने को मिलेगा।
TVS Apache 160 4V की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो TVS Apache 160 4V में आपको 159.7CC वाला सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 15.31 बीएचपी की पावर और 13.9 एनएम का पिक टॉक देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 50 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
TVS Apache 160 4V की शानदार डिज़ाइन
TVS Apache 160 4V का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो ड्यूल राइडिंग मोड, असिस्ट और स्लिप क्लच, ऑल-LED हेडलैंप, हेडलाइट और टेल लाइट, रेसिंग ग्राफिक्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
सभी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने आई Yamaha XSR 155
शुभ अवसर पर Royal Enfield ने किया Bear 650 बाइक को लॉन्च, क़ीमत सिर्फ
Hero Karizma XMR को कंपनी ने मार्केट में की कम कीमत में पेश