Kia Tasman: Kia ने अपनी पहली पिकअप ट्रक को इंडियन मार्केट में रिवील कर दिया है। इस पिकअप का नाम Kia Tasman होने वाला हैं। जिसे अभी से ही लोग Toyota Hilux Killer बुलाने लगे हैं। इसका कारण इसका लग्जरी इंटिरियर और ऑफ रोडिंग के लिए दी गई इंजन पावर हैं। तो आइए जानें कितना शाक्तिशाली और लग्जरी है यह Kia Tasman पिकअप ट्रक।
Kia Tasman का शाक्तिशाली नया इंजन
Kia Tasman में आपकों चार शाक्तिशाली इंजन का ऑप्शन मिलने वाला हैं। पहला 2.5 लीटर पैट्रोल इंजन जिसे 8- स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह पिकअप 282 Bhp का पावर और 421 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं।
दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन इसे भी 8- स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह Kia Tasman 210 Bhp का पावर और 441 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। तीसरा 2.5 लीटर पैट्रोल इंजन इसे भी 8- स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं।
जिससे यह पिकअप दमदार पावर पैदा करता हैं। इसमें चौथा और आखिरी 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता हैं। जिसे 8- स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। इस इंजन की सहायता से यह पिकअप भौकाली पावर पैदा करता हैं।
Kia Tasman कब होगी इंडिया मार्केट में लॉन्च
Kia Tasman को इंडियन मार्केट में Kia 2025 के मीड महीने में करने वाली हैं। ये Kia Tasman पिकअप इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद Toyota Hilux को टक्कर देने वाली हैं।
Kia Tasman की खूबियां
Kia Tasman एक पिकअप ट्रक के साथ एक ऑफ रोडिंग एसयूवी भी होने वाली हैं। जिसमें आपको सबसे पहले ऑफ रोडिंग के लिए चार धांसू मोड्स मिल जाता हैं सैंड, मड, स्नो और रॉक ड्राइव। ऑफ रोडिंग में आपको कोई हानि ना हो उसके लिए इसमें आगे में डबल विशबोन सस्पेंशन और बैक में एक्सल के साथ लीफ स्प्रिंग मिलता हैं। इसके अलावा इसमें 800 mm का वाटर वेडिंग कैपेसिटी जैसे खूबियां इस पिकअप में मिलने वाला हैं।
Kia Tasman की कितनी होगी कीमत
Kia Tasman की अगर हम कीमत की बात करें तो इस Kia Tasman की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 40 से 42 लाख रूपये होने वाली हैं। अगर आप भी बीना पैसों की चिंता किए एक ऑफ रोडिंग पिकअप खरीदना चाहते हैं तो Kia Tasman बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें:-
Hero Karizma XMR को कंपनी ने मार्केट में की कम कीमत में पेश
राइडर जैसी तगड़ी बाइक को कड़ी टक्कर देगी Hero Xtreme 125R
इस दिवाली सबकी वॉट लगाने आई Hyundai Venue, जाने इसकी कीमत
लाजवाब इंजन और कम कीमत के साथ Kia Sonet ने की धांसू एंट्री
Mahindra XUV 3XO की लाजवाब वापसी को देख सबके होश उड़ने वाले है होश