Royal Enfield Bear 650: Royal Enfield ने अपनी नई बाइक Bear 650 को इंडियन मार्केट में युवकों को नई स्पीड से अवगत करवाने के लिए लॉन्च कर दिया हैं। इस बाइक को शाक्तिशाली इंजन के साथ लॉन्च किया गया हैं। तो आइए जानें इस बाइक में क्या-क्या दिया गया हैं।
Royal Enfield Bear 650 की कितनी हैं कीमत
Royal Enfield Bear 650 की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 3.4 लाख रूपये हैं। जिसका अगर आप कलर ऑप्शन और वैरिएंट बदलते हैं तो कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकता हैं। इसके साथ ही अगर आप भी कम कीमत पर एक दमदार ऑफ रोडिंग बाइक का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो Royal Enfield Bear 650 बेस्ट हैं।
Royal Enfield Bear 650 का शाक्तिशाली इंजन
Royal Enfield Bear 650 में आपकों 650 cc ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिसे स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। इसके साथ ही यह बाइक अपनी इंजन की सहायता से 46.9 Bhp का पावर और 56.7 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। जिससे यह बाइक 0 से 100 की स्पीड सिर्फ कुछ सेकेंड में ही पकड़ लेती हैं।
Royal Enfield Bear 650 का जर्बदस्त फीचर्स
Royal Enfield Bear 650 एक ऑफ रोडिंग करने वाली बाइक के लुक में लॉन्च हुई हैं। जिसमें आपकों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं। बैक में 19 और फ्रंट में 17 इंच का स्पोक अलॉय व्हील्स मिलता हैं।
ऑफ रोडिंग में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े उसके लिए इसमें शोवा USD फॉर्क के साथ ड्युल स्प्रिंग मिलता हैं। ऑफ रोडिंग में बाइक को किसी जगह फसने से बचाव के लिए इसमें ब्लॉक पैटर्न वाला MRF टायर मिलता हैं। इसके अलावा इसमें आपको स्विथेबल ड्यूल ABS चैनल जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
Royal Enfield Bear 650 का माइलेज
Royal Enfield Bear 650 एक भारी वजन वाला ऑफ रोडिंग बाइक हैं। इसके बावजूद यह बाइक आपकों एक लीटर पेट्रोल में 24 से 25 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Royal Enfield Bear 650 का टॉप स्पीड
Royal Enfield Bear 650 की अगर हम टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक की टॉप स्पीड 190 किलो मीटर से प्लस की होने वाली हैं। और इसके साथ ही यह बाइक 0 से 100 को स्पीड कुछ सेकेंड में ही पकड़ लेती हैं।
यह भी पढ़ें:-
सभी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने आई Yamaha XSR 155
Hero Karizma XMR को कंपनी ने मार्केट में की कम कीमत में पेश
एक बार फिर लाजवाब फीचर्स के साथ आई Yamaha RX 100
इस दिवाली सबकी वॉट लगाने आई Hyundai Venue, जाने इसकी कीमत
Mahindra XUV 3XO की लाजवाब वापसी को देख सबके होश उड़ने वाले है होश