Hyundai Creta Facelift 2024: हुंडई कंपनी ने अपनी सबसे जाएदा बिकने और पसंद किये जाने वाली एसयूवी Hyundai Creta Facelift को फिलहाल ही 16 जनवरी को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। जैसा की हम सबो को पता है की क्रेटा पहले भी बहुत चर्चित करो में से एक थी, और इस कार पे हमेशा वेटिंग पीरियड रहता था। हाल ही में जो फेसलिफ्ट मोडल लांच हुवा है, उसका शुरुवाती कीमत 10.99 लाख एक्स-शुरूम रखा गया है।
आप जानते ही होंगे की Hyundai Creta Facelift 2024 अपने डिजाईन और फीचर को लेकर पहले से ही चरचे में रहता था। अब कंपनी ने इसके डिजाईन और फीचर में और भी बहुत बदलाव किया है और भी जाएदा सुरछा के लिए कंपनी ने इसमें ADAS को भी एड कर दिया है। कंपनी ने इसका लुक हुंडई के सबसे टॉप एसयूवी से इंस्पायर हो कर बनाया है। कार के आगे कंपनी ने वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट्स और साथ ही पैरामीट्रिक ग्रिल भी लगाया है। साथ ही कंपनी ने इसमें डीआरएल का भी ऑप्सन दिया है, बंपर के डिजाईन को और भी बेहतरीन लुक दिया है। जो की देखने में बहुत ही शानदार है।
Hyundai Creta Facelift के फीचर्स
कंपनी ने Hyundai Creta Facelift 2024 के अंदर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट को लगाने के लिए ट्विन-स्क्रीन सेटअप को भी ऐड किया है और इसके साथ कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है। साथ ही इस कार के पैनल में बहुत सारे बदलाव किए गए है। कंपनी ने इस कार में 70 से भी जयादा फीचर्स जैसे की कनेक्टेड कार फंक्शन,पावर्ड सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बहुत सारे फीचर को ऐड किया है और कंपनी ने इसके सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, पार्किंग कैमरा 19 फंक्शन के साथ लेवल 2 ADAS का फीचर भी दिया है।
यह भी पढ़े : क्रेटा और XUV 700 जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ आ रही मारुती की ये नई कार
Hyundai Creta Facelift 2024 का इंजन
कंपनी ने Hyundai Creta Facelift 2024 में 3 इंजन का भी ऑप्सन दिया है। जिसमे से पहला इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वाला,दूसरा 1.5-लीटर डीजल वाला और तीसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल है। कार के पहले और दूसरे इंजन की क्षमता 113bhp पावर देता है। कार के टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp वाला पावर इंजन लगा है। कंपनी ने एसयूवी में गियरबॉक्स विकल्प के तौर पर मैनुअल, ऑटोमैटिक, सीवीटी, डीसीटी और क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया है।