Ford Endeavour:- फोर्ड एंडेवर एक ऐसी एसयूवी है जो भारतीय सड़कों पर एक नया युग शुरू करने के लिए तैयार है। इस कार में शक्तिशाली इंजन, आरामदायक केबिन और अत्याधुनिक तकनीक का एक अनूठा संयोजन है। चाहे आप लंबी सड़क यात्रा पर जा रहे हों या शहर में घूम रहे हों। एंडेवर आपको एक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।
Ford Endeavour की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू कार के कीमत की तो कंपनी ने Ford Endeavour की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र Rs. 36.5 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह कार बहुत सी कार को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Ford Endeavour की धांसू फीचर्स
अगर हम इस कार की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Ford Endeavour में आपको एक बड़ी फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और 19-इंच के एलॉय व्हील, 6 एयरबैग, ABS with EBD, ESP, और traction control, ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, नेविगेशन के साथ इसमें ऑडियो स्ट्रीमिंग जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Ford Endeavour की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Ford Endeavour में कंपनी ने 2 लीटर वाला टर्बो डायनेमिक पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 218 bhp बीएचपी की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये कार 1 लीटर पेट्रोल में हमे 12 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Ford Endeavour की शानदार इंटीरियर
Ford Endeavour का इंटीरियर काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Ford Endeavour का कलर ऑप्शन
Ford Endeavour में आप सभी को फियरी रेड ड्यूल टोन, फियरी रेड, पोलर व्हाइट ड्यूल टोन, स्टारी नाईट, पोलर व्हाइट, डायमंड वाइट, अब्सोल्युट ब्लैक और डिफ़्यूज़्ड सिल्वर जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
Range Rover को टक्कर देने वाली डिजाइन के साथ लॉन्च होगी Hyundai Creta Facelift
Mahindra XUV 700 EV वैरिएंट का इमेज हुआ लीक, देख होंगे दीवाने
इस दिवाली धमाल मचाने Skoda Kylaq आएगी मार्केट में
सभी इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने आई आत्धुनिक फीचर्स के साथ Tata Avinya
लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ Maruti Suzuki लॉन्च करेगी Next Gen Brezza