Hyundai Creta Facelift: हेलो फ्रेंड्स आज हम आपके लिए लेकर के आए हैं Hyundai Creta Facelift की जानकारी। Hyundai Creta Facelift को ह्युंडई लग्जरी फीचर्स और बिलकुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाली हैं। इस कार को सेवन सीटर के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानें क्या अलग होने वाला हैं हैं इस कार में।
Hyundai Creta Facelift की कितनी होगी कीमत
Hyundai Creta Facelift की कीमत इंडिया में अनुमानित 16.5 से 19 लाख रूपये के बिच होने वाला हैं। इसके साथ ही अगर इस Hyundai Creta Facelift के अलग अलग वैरिएंट लॉन्च होते हैं तो कीमत में तोड़ा उतार चढ़ाव भी देखने मील सकता हैं।
Hyundai Creta Facelift कब होगी इंडिया में लॉन्च
Hyundai Creta Facelift को इंडिया में 23 दिसंबर 2024 में रिवील किया जायेगा इसके बाद 15 या 17 जनवरी 2025 को इस सेवन सीटर अपकमिंग कार Hyundai Creta Facelift को लॉन्च किया जायेगा।
Hyundai Creta Facelift में कौन सा मिलेगा इंजन
अपकमिंग कार Hyundai Creta Facelift में हमें Hyundai की ओर से निर्मित 3.7 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं। जिससे Hyundai Creta Facelift 319 Ps का पावर और 389 Nm का टॉर्क पैदा करेगी। इसके साथ ही Hyundai Creta Facelift 0 से 100 की टॉप स्पीड सिर्फ 7.3 सेकेंड में चेस कर लेती हैं।
Hyundai Creta Facelift में क्या मिलेगा फीचर्स
Hyundai Creta Facelift एक सेवन सीटर कार होने वाली हैं। जिसमें हमें एल शेप में एलईडी हेड लाइट, एलईडी DRLs और एलईडी बैक लाइट मिलने वाला हैं। इसके इंटिरियर में हमें ड्यूल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ड्राईवर और पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, बैक में दो एलईडी डिस्प्ले जिसमें आप अपनी मनपसंद की चीज देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें सिनेमेटिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्ट इन्फोमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं। इसके अलावा भी आपको इस सेवन सीटर कार में बावल फीचर्स मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:-
2500 की मंथली EMI पर इस दिवाली अपने घर लाएं Tunwal Strom ZX ईवी स्कूटर
13,000 रूपये के डिस्काउंट पर मिल रहा हैं Honda SP Shine 160
बूस्ट फीचर्स और नए डिजाइन के साथ लॉन्च हुई न्यू TVS Raider iGO बाइक
MG ने किया Next-Gen MG ZS EV को रिवील, जानें डिटेल
420 Km की रेंज के साथ इस दीवाली आपके घर लेकर आईए Hyundai Exter Cross कार