KTM Duke 250:- KTM Duke 250 एक ऐसा मोटरसाइकिल है जो काफी सस्ते कीमत में एक जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन के साथ मिल जाता है। अगर आप एक सस्ते दाम पर सस्ता और की किफायती कीमत के साथ तगड़ा इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला अच्छा बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप KTM के KTM Duke 250 बाइक का ऑप्शन में रख सकते हैं।
KTM Duke 250 की कीमत
KTM Duke 250 बाइक के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस धांसू फीचर्स वाली बाइक की शुरुआती कीमत लगभग ₹ Rs 2.28 लाख रूपये एक्स शोरूम के आसपास रखने वाली है।
KTM Duke 250 की धांसू फीचर्स
अगर हम KTM Duke 250 की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड़, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड माउंटेन फ्रंट फोर्क, रियल मोनोशॉक सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल पॉड हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
KTM Duke 250 की इंजन और पावर
KTM Duke 250 की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 251 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया है। जो की इस बाइक को 32 बीएचपी की पावर और 37 एनएम का पिक टॉक जेनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 1 लीटर पेट्रोल में 42 kmpl का धांसू माइलेज भी दे देता है।
KTM Duke 250 की शानदार डिज़ाइन
KTM Duke 250 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें LED हैडलेम्प और टेलेम्प, 17 इंच के एलो व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पॉड हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
KTM Duke 250 का कलर ऑप्शन
KTM Duke 250 में आप सभी को रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, एबोनी ब्लैक, अटलांटिक ब्लू, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 499 की कीमत पर लोकप्रिय बाइक Honda SP Shine 125 को बनाए अपना
अब केवल 3,440 रूपये की EMI पर ले सकते हैं Classic 350 बाइक, जानें कैसे?
Splendor की बिक्री गिराने आ गई हैं Bajaj Pulsar N125 बाइक
₹ 16,499 के डिस्काउंट पर मिल रहा, 100 cc Hero HF Deluxe बाइक
वायर लेस Key फीचर्स के साथ आ रही हैं न्यू Hero Splendor बाइक, कीमत मात्र?