Bajaj chetak Ev:- Bajaj auto ने पापा की परियों के लिए एक नया वेरियंट इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। जो लड़कियों के दिलो पर करेगी राज यह नया वेरियंट स्कूटर दमदार और शानदार डिजाइन के साथ आ रही है जो की यह स्कूटर को आप काम और किफायती दाम में ले सकते है।
Bajaj chetak Ev की कीमत
Bajaj chetak Ev की कीमत कंपनी ने मात्र ₹90 हज़ार रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इसके लाजवाब फीचर्स और इंजन प्रदर्शन के सामने कुछ भी नहीं है। साथ ही ये स्कूटर बहुत से EV स्कूटरों को कड़ी तक्कड़ी भी देगी।
Bajaj chetak Ev की धांसू फीचर्स
Bajaj chetak Ev की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसी कई कनेक्टेड फीचर्स मिलने वाली है। साथ आपको ABS, EBD, ESP और TCS जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Bajaj chetak Ev की इंजन और पावर
Bajaj chetak Ev में आपके अच्छे सफर के लिए कंपनी ने इसमें 4kW का इलेक्ट्रिक मोटर और बहुत पावरफुल बैटरी पैक का उपयग किया है। जो की इस स्कूटर को 117Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह स्कूटर में हमे 140 किलोमीटर की धांसू रेंज भी मिलेगी।
Bajaj chetak Ev की शानदार डिज़ाइन
कंपनी ने Bajaj chetak Ev के आकर्षक डिज़ाइन के लिए कंपनी ने इस स्कूटर में रंगीन एलसीडी डिस्प्ले, टीएफ़टी डिस्प्ले, अंडरसीट स्टोरेज 18 लीटर, राइडिंग पोज़ीशन सीधी और एक USB पोर्ट जैसे और बहुत से शानदार और आकर्षक फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Bajaj chetak Ev का कलर ऑप्शन
Bajaj chetak Ev में आप सभी को मैट कोर्स ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक, इंडिगो मेटैलिक ब्लू, हेज़लनट, इबोनी ब्लैक, अज़ूर ब्लू, रेसिंग रेड और लाइम येलो जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
Bajaj की इस शनदार बाइक का KTM Duke 390 से हो रहा मुकाबला
Hero Duet EV की रेंज के सामने सब लगते है बच्चे
सिर्फ 49,999 रूपये की कीमत पर मिल रही हैं Ola S1X, जल्द लाए घर नहीं तो होगी देरी
50 रूपये के खर्च पर Revolt RV1 ईवी बाइक देती हैं 50 किलो मीटर का रेंज, जानें डिटेल