Kia Carens: हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Kia की लेटेस्ट कार Kia Carens की जानकारी जो अपने लुक और पावर के दम पर Toyota Innova और Suzuki Ertiga जैसी सेवन सीटर एसयूवी को मार्केट में पीछे छोड़ रही हैं। तो आज हम इस कार की जानेंगे जानकारी।
Kia Carens का इंजन और पावर
इस Kia Carens में आपकों 1353cc दो सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं जिसकी वजह से यह सेवन सीटर कार 136 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 240 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस इंजन को Kia 6 स्पीड MT गियर बॉक्स से लैस किया है।
Kia Carens के बावल फीचर्स
इस Kia की लाजवाब सेवन सीटर एसयूवी में हमें सिंगल ग्लास पैरानॉमिक सनरूफ, कनेक्टिंग एलईडी DRLs, एलईडी हेड लाइट, कनेक्टिंग टेल लाइट, 360 डिग्री कैमरा व्यू, बैक पार्किंग कैमेरा सेंसर, क्लासी एलॉय व्हील, फ्रंट रॉ ड्राईवर और पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल ऑटोमैटिक क्लाइमैटिक कंट्रोल, HD इंफोमेंट सिस्टम, टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायर लेस फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, एप्पल कार पले सिस्टम जेसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
Kia Carens किसको देगी मार्केट में टक्कर
Kia Carens इंडियन मार्केट में Toyota Innova, Hyundai Alcazar Facelift, Maruti Ertiga और Maruti XL6 जैसी सेवन सीटर कार को टक्कर देगी।
Kia Carens की कीमत
अगर आपको भी अपनी फैमिली के लिए एक सेवन सीटर कार को खरीदना है वो भी बजट वाली कीमत पर तो अपके Kia की Kia Carens एक अच्छा विकल्प है जिसकी एक्स शोरूम कीमत इंडिया में 8.23 लाख रूपये हैं।
Kia Carens का माइलेज
Kia की यह सेवन सीटर कार जितना कीमत में किफायती हैं उतनी ही ईंधन का पैसों को बचाने में भी अगर आपको जानकारी नहीं है तो बता दें की यह Kia Carens एक लीटर पेट्रोल में आपकों 19 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है।
Kia Carens का डिमेंशन
मार्केट में धमाल मचाने वाली सेवन सीटर कार Kia Carens की अगर हम डिमेंशन को देंखे तो हमें इसमें 195 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 216 लीटर का बूट स्पेस, 2780 mm का व्हील बेस, 1800 mm की चौड़ाई और 1708 mm का उंचाई देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
32 Kmpl का माइलेज साथ आई न्यू 2024 Toyota Fortuner
Classic 350 को मार्केट में टक्कर देने आई न्यू Honda CB350
आईए जानें इस Big Billion Sale में किस कार और एसयूवी पर हैं सबसे ज्यादा Discount
32.8 Km का माइलेज के साथ मिडिल क्लास की पहली पसंद बनी Maruti Suzuki Swift CNG