Hyundai Creta 2024: Hyundai ने Maruti Suzuki की कार Brezza की बैंड बजाने के लिए अपनी लेटेस्ट मॉडल न्यू Hyundai Creta 2024 को मार्केट में ताबड़ तोड़ बिक्री करने के लिए लॉन्च कर दिया गया हैं। इस कार में आपकों पहले से एडवांस फीचर्स और पहले से अधिक पावर फुल इंजन को इसमें शामिल किया है जिससे यह पहले से कई गुणा बेहतर प्रदर्शन कर पाता है तो आज हम आपके इस आर्टिकल से बताएंगे की और क्या क्या खास है इस कार में।
Hyundai Creta 2024 के जबर्दस्त फीचर्स
इस 2024 की लेटेस्ट कार Hyundai Creta में कंपनी ने एलईडी DRLs, एलईडी हेड एंड टेल लाइट, 360 डिग्री कैमरा व्यू, फ्रंट कैमरा पार्किंग सेंसर, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, सिंगल सनरूफ, पावर गेट, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेयर एसी वेंट, वेंटीलेटेड ड्राइवर सीट, जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
Hyundai Creta 2024 की कीमत
इस नई लॉन्च हुई कार Hyundai Creta 2024 को अगर हम खरीदेंगे तो जानकारी दे दे की इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रूपये होने वाली हैं जो आपको ऑन रोड आते आते 12.3 लाख रूपये पड़ने वाली हैं।
Hyundai Creta 2024 का इंजन और पावर
इस लेटेस्ट Hyundai Creta में Hyundai कंपनी की 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं जिसके कारण से यह कार 158.9 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता हैं।
Hyundai Creta 2024 का माइलेज
यह कार जितना देखने में शानदार हैं उतना ही इसका माइलेज भी बावल है आपको नही पता तो बता दें की यह कार एक लीटर ईंधन में 20.6 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Tata Altroz Racer को मात देने आई न्यू Hyundai i30 कार
Creta को आइना दिखाने आई Nissan Magnite Facelift
आईए जानें इस Big Billion Sale पर 125cc सेगमेंट बाइक पर कितना का हैं ऑफर
KTM को मार्केट से रफू चक्कर कराने आई न्यू TVS Apache RTR 310
दुनिया की सबसे एडवांस ईवी बाइक के रूप में लॉन्च हुईं Ultraviolette F77 MACH 2