Nissan Magnite Facelift: Nissan ने इस बार सबको हैरान करते हुए अपनी नई कार Nissan Magnite Facelift को लॉन्च कर दिया है। इस कार को Nissan ने Tata Punch और Hyundai Creta जैसी मशहूर कारों को मार्केट में मुकाबला देने के लिए लॉन्च किया है। इसमें कीमत भी दोनो कारो के बराबर है और फीचर्स के मामले में दोनो का बाप।
Nissan Magnite Facelift के मजेदार फीचर्स
Nissan की न्यू लॉन्च कार Nissan Magnite Facelift में आपकों डीजीटल TFT क्लस्टर, सेनामेटिक इंफोमेंट सिस्टम के साथ एप्पल और एंड्रॉइड वायर लेस कार प्ले सिस्टम, पावर विंडो, पावर गेट्स, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, ड्राइवर वेंटीलेटेड सीट, 360 डिग्री कैमरा व्यू, बैक पार्किंग सेंसर, पैरानॉमिक सनरूफ, इमरजेंसी ब्रेक प्वाइंट सिस्टम जैसे मजेदार फीचर्स इसमें मिलता हैं।
Nissan Magnite Facelift की कीमत
इस की इस Nissan Magnite Facelift कार की कीमत Tata Punch से भी कम हैं इसकी कीमत एक्स- शोरूम 6.9 लाख रूपये है यानी जो कार Tata Punch और Hyundai Creta जैसी कारों को टक्कर देगी उसकी कीमत 10 लाख से भी कम हैं।
Nissan Magnite Facelift का इंजन और पावर
इस बावल कार Nissan Magnite Facelift में कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल किया है जिसके कारण से यह कार 100 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 165 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं यह कार। अपनी इंजन की हेल्प से यह कार 140 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं।
Nissan Magnite Facelift का माइलेज
Nissan Magnite Facelift हमें एक लीटर ईंधन में 20 से 23 किलो मीटर का जबर्दस्त माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
आईए जानें इस Big Billion Sale पर 125cc सेगमेंट बाइक पर कितना का हैं ऑफर
लड़कों में एक नया ऊर्जा भरने Yamaha लेकर आई Yamaha MT-15
KTM को मार्केट से रफू चक्कर कराने आई न्यू TVS Apache RTR 310
दुनिया की सबसे एडवांस ईवी बाइक के रूप में लॉन्च हुईं Ultraviolette F77 MACH 2
Veero Pickup को टक्कर देने ADAS फीचर्स के साथ आई Euler Storm EV Pickup Truck