TVS Apache RTR 310: इंडियन मार्केट से KTM की स्पोर्ट्स बाइक को बीना भनक लगे रफू चक्कर करवाने के लिए TVS ने एक बड़ा खेल करते हुए अपनी नई बाइक TVS Apache RTR 310 को एक बिलकुल नए डिजाइन और पावर के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत भी बजट में हैं और फीचर्स ओवर लोडेड।
TVS Apache RTR 310 का इंजन और पावर
TVS की जोरदार बाइक TVS Apache RTR 310 को बेस्ट परफॉमेंस देने के लिए TVS ने इसमें ऑयल कोल्ड 312.12 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है जिसके कारण से यह बाइक 9700 rpm पर 35 Bhp का हॉर्स पावर और 6650 rpm पर 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं।
TVS Apache RTR 310 की कीमत
अगर आप भी एक बजट वाली धांसू स्पोर्ट्स बाइक को लेना चाहते हैं तो TVS की Apache RTR 310 बाइक आपके लिए एक टॉप क्लास ऑप्शन बन सकती हैं क्यूंकि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 2.4 लाख रूपये हैं।
TVS Apache RTR 310 का एसेसरीज
अगर आप इस बाइक को खरीद चुके हैं या खरीदने वाले हैं उसके बाद अगर आपक मन इसमें थोड़ा राइडर वाला मोडिफिकेशन करवाने का हो तो TVS इसके लिए भी एसेसरीज तैयार करता है जिसमें हमें विंड शील्ड, पैंडल गार्ड्स, बैक में दोनों ओर पैनियर माउंट्स के साथ टॉप बॉक्स माउंटस, सैंडल बैग देखने मिलता हैं।
TVS Apache RTR 310 का दमदार फीचर्स
TVS की लेटेस्ट बाइक TVS Apache RTR 310 में हमें TFT डिजीटल डिस्प्ले के साथ डाइविक कनेक्टविटी सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मोनो शॉक अब्जॉर्ब, हिट और कूल करने वाले सीट, Bi-Directional क्विक सिफटर, ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
दुनिया की सबसे एडवांस ईवी बाइक के रूप में लॉन्च हुईं Ultraviolette F77 MACH 2
युवकों एक नई उड़ान देने TVS ने लॉन्च किया TVS Apache RR 310
Veero Pickup को टक्कर देने ADAS फीचर्स के साथ आई Euler Storm EV Pickup Truck
ड्यूल ABS चैनल के साथ लॉन्च हुई न्यू Harley Davidson X440
ऑफ-रोडर का दिल जीतने Mahindra ने लॉन्च किया Mahindra Thar Roxx 4×4