Ultraviolette F77 MACH 2: 221 किलोमीटर का जबर्दस्त रेंज के साथ दुनिया की सबसे एडवांस ईवी बाइक के रूप में लॉन्च हुईं Ultraviolette F77 MACH 2 यह बाइक अपनी लुक और फीचर्स के दम पर पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा चुकी हैं। इस बाइक में हमे हर वह फीचर्स मिलता हैं जो महंगी से महंगी बाइक कंपनियां नहीं दे पाती हैं। तो आइए इसी पर जानें ऐसा क्या खास है इस Ultraviolette F77 MACH 2 ईवी बाइक में।
Ultraviolette F77 MACH 2 का बैटरी पैक
इस खूबसूरत ईवी बाइक Ultraviolette F77 MACH 2 में कंपनी वालों ने 7.1 किलो वाट का बैटरी पैक को शामिल किया है जिसके कारण से यह बाइक 36.5 Ps का हॉर्स पावर के साथ 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं।
Ultraviolette F77 MACH 2 की रेंज और चार्जिंग सिस्टम
एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए उसका सबसे बड़ा प्वाइंट होता हैं उसका चार्जिंग सिस्टम और उस व्हीकल का रेंज तो आपको नहीं पता तो बता दें की यह अपनी बैटरी की हेल्प से 221 किलो मीटर का रेंज निकालती है और इसकी बैटरी चार्ज के लिए फास्ट चार्जर पोर्ट का इस्तेमाल किया हैं जिससे यह बाइक केवल 3 घंटा में ही 0% से 100% चार्ज हो जाती हैं।
Ultraviolette F77 MACH 2 के फीचर्स
इस स्पोर्टी लुक वाले ईवी बाइक में हमें ड्यूल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), TFT डिजीटल क्लस्ट के साथ मोबाइल फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, पार्किंग एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल, साइड स्टैंड सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स इसमें मिलता हैं।
Ultraviolette F77 MACH 2 का डिमेंशन
किसी भी स्पोर्ट्स बाइक और कार के लिए एक बेस्ट परफॉमेंस देने के लिए सबसे जरूरत उसकी बढ़िया डिमेंशन का होता हैं इसी चीज को ख्याल में रखते हुए इस ईवी बाइक में कंपनी ने 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, फ्रंट 110/70 R17 टायर बैक में 150/60 R17 टायर इसके अलावा 800 mm का सीट हाइट मिलता हैं।
Ultraviolette F77 MACH 2 की कीमत
अगर आप भी एक बेस्ट और देखने में बावल लगने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Ultraviolette F77 MACH 2 ईवी बाइक एक बेस्ट ऑफ़ बेस्ट ऑप्शन है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रूपये हैं जो आपको ऑन रोड लगभग 3.2 लाख रूपये पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:-
युवकों एक नई उड़ान देने TVS ने लॉन्च किया TVS Apache RR 310
Veero Pickup को टक्कर देने ADAS फीचर्स के साथ आई Euler Storm EV Pickup Truck
ड्यूल ABS चैनल के साथ लॉन्च हुई न्यू Harley Davidson X440
TVS Rider की लोकप्रियता घटा रही Hero Super Splendor बाइक
देसी पर दमदार : Matter Aera Electric Bike भारत में हुई लॉन्च, कीमत कम, फीचर्स ज्यादा!