TVS Apache RR 310: TVS ने एक नॉर्मल बाइक की सभी हदें पार कर अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RR 310 को लॉन्च कर दिया है यह बाइक अब युवकों को कम कीमत पर Kawasaki और Yamaha के तगड़े स्पोर्ट्स बाइक का मजा देने वाली हैं। इसमें आपको गजब के फीचर्स के साथ दिमाग हिला देने वाले पावर मिलने वाला हैं तो चले आज जानें कितना खास है यह TVS की TVS Apache RR 310 बाइक।
TVS Apache RR 310 के बावल फीचर्स
TVS Apache RR 310 की अगर हम फीचर्स को देखें तो हमे इसमें 3 किलो ग्राम का डाउन फोर्स झेलने वाला इलेक्ट्रिक विंग लेट, ट्रांसपेरेंट क्लच असेंबली जो अक्सर सिर्फ सुपर बाइक में ही देखने मिलता है इसके अलावा एडजस्टेबल सस्पेंशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग ABS सिस्टम के साथ कॉर्नरिंग ABS सिस्टम, क्रूज कंट्रोल के साथ कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, व्हील कंट्रोल सिस्टम, TFT डिजीटल क्लस्टर, एलईडी हेड लाइट जैसे फीचर्स इसमें मिलता हैं।
TVS Apache RR 310 का इंजन और पावर
TVS की लेटेस्ट लॉन्च स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RR 310 में एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर 312.2 cc पेट्रोल इंजन मिलता हैं जिसकी वजह यह स्पोर्ट्स बाइक 37.5 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं यह बाइक।
TVS Apache RR 310 की कीमत
अगर आप इस TVS Apache RR 310 का लुक और डिजाइन को देख इससे इंप्रेस हो चुके हैं और इसे खरीदने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपको बता दें की इस एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 2.75 लाख रूपये से शुरू होकर 2.97 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक जाती हैं।
TVS Apache RR 310 का टॉर्क स्पीड
एक सुपर बाइक की पहचान उसकी पावर और स्पीड से लगाई जाती हैं TVS Apache RR 310 की पावर तो आपने देख ही लिया है अब हम आपको इसका टॉप स्पीड बताते हैं इस सुपर बाइक की टॉप स्पीड 165 किलो मीटर प्रति घंटा का हैं जो काफी बेहतरीन भी नही तो कम भी नहीं हैं।
TVS Apache RR 310 का माइलेज
TVS की 2024 की लेटेस्ट बाइक TVS Apache RR 310 एक स्पोर्ट्स बाइक होने के बावजूद 35 किलो मीटर का माइलेज निकालती है जो एक अपने आप में ही सोचने वाली बात है।
यह भी पढ़ें:-
Veero Pickup को टक्कर देने ADAS फीचर्स के साथ आई Euler Storm EV Pickup Truck
ऑफ-रोडर का दिल जीतने Mahindra ने लॉन्च किया Mahindra Thar Roxx 4×4
TVS Rider की लोकप्रियता घटा रही Hero Super Splendor बाइक
इस Big Billion Sale का लीजिए आप भी मजा केवल इतने कीमत पर Hyundai Creta को लाए घर