Duke 390 की मार्केट में पुंगी बजाने आई TVS Apache RTR 310 बाइक

TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 में ऑयल कोल्ड 312.12 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है।

जिसके कारण से यह बाइक 9700 rpm पर 35 Bhp का हॉर्स पावर और 6650 rpm पर 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। 

इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 2.4 लाख रूपये हैं। 

TVS Apache RTR 310 में हमें TFT डिजीटल डिस्प्ले के साथ डाइविक कनेक्टविटी सिस्टम 

क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलता है।

More Details

KTM Duke 250 से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...