बाइक राइडर का दिल जीतने आई Bajaj Pulsar NS400Z बाइक

Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj ने अपना लिक्विड कोल्ड 373 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं 

जिसके कारण से यह बाइक 40 Ps का हॉर्स पावर और 35 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। 

इस बाइक में हमें पावर के लिए 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता हैं। 

Bajaj ने अपनी Bajaj Pulsar NS400Z को केवल 1.8 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

Bajaj की 2024 मॉडल Bajaj Pulsar NS400Z में कंपनी ने चार कलर ऑप्शन को शामिल किया है।

More Details

Bajaj Pulsar NS400Z  से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...