Hyundai Verna: Hyundai ने अपनी कार Hyundai Verna का न्यू मॉडल Hyundai Verna 2024 को लेवल 2 ADAS के साथ लॉन्च कर दिया है। इस कार को हुंडई ने फूली फ्यूचरिस्टिक लुक और एक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस किया है।
Hyundai Verna Features
इस कार को एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया हैं जिसमें आपकों 8 इंच का HD डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का HD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नेविगेशन सिस्टम और ADAS टेक मिलता हैं, Bose कंपनी का लाजवाब 8 साउंड सिस्टम, एप्पल कार प्ले, टाइप सी का वायर लेस चार्जिंग पोर्ट 12V के साथ, 64 BIT एंबियंट लाइट जैसे अत्याधुनिक फीचर्स इस कार में सुनिश्चित किया गाया हैं।
Hyundai Verna Safety
इस कार को एक लग्जरी फीलिंग के साथ सुरक्षा भी भर पूर दिया गया हैं जिसमें आपकों सबसे पहले बैक और फ्रंट दोनों मिलाकर 6 एयर बैग्स मिलते हैं इसके साथ ADAS लेवल 2 फंशन जो सड़क पर चल रही साइकिल, कार और अन्य गाड़ियों को सेंस करेगी, रडार कैमेरा सिस्टम, रेयर बैक पार्किंग कैमेरा सेंसर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट्स जैसे सुरक्षा की चीज़े इसमें फीचर किया गया हैं।
Hyundai Verna Engine
इस कार में Hyundai कंपनी ने अपनी 1.5 लीटर MPi पेट्रोल इंजन दिया है जिससे यह कार 115 PS का हॉर्स पावर के साथ 144 NM का टॉर्क पैदा करती हैं।
Hyundai Verna Price
वही अगर आप इसके फीचर्स सुरक्षा और पावर को जान इसपे फिदा हो चुके हैं और अब इसे खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको बता दूं की इसकी एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 9.39 लाख रूपये है जो ऑन-रोड आते आते लगभग 10 लाख रूपये हो जाते है।
यह भी पढ़ें:-
TVS Rider को उसकी औकात दिखाने लांच हुई न्यू Bajaj Pulsar 125
ड्यूल चैनल ABS के साथ कम कीमत पर लांच हुई TVS Apache RTR 160
पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से सबका दिल जितने आई Bajaj Pulsar N160
डिस्क ब्रेक और फोन कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई Hero Splendor Plus Xtec
तबाही रेंज के साथ OLA S1X ने ली इंडियन मार्केट में धमाकेदार एंट्री