Volkswagen Virtus:- Volkswagen कंपनी की टॉप कारों की लिस्ट में आने वाली Volkswagen Virtus हुई इंडियन में लॉन्च। लॉन्च होने के साथ ही ये कार की चर्चा हर जगह हो रही है क्योकि लोगो को इस कार के फीचर्स और इंजन बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है। तो चलिए देखें इसमें इस्तेमाल किये गए धांसू फीचर्स और इंजन को।
Volkswagen Virtus Price
कंपनी ने Volkswagen Virtus की कीमत मात्र Rs 40 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की बहुत से लोगो के के बजट के बाहर है। लेकिन इस धांसू कार के धमाकेदार फीचर्स और धाकड़ इंजन को देख सब इसके दीवाने होने वाले है।
Volkswagen Virtus Features
Volkswagen Virtus में कंपनी ने एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एल्यूमीनियम पैडल, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto के साथ डैशबोर्ड में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयरोडायनामिक बॉडी, एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप और टेललैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील और एक रियर स्पॉयलर, एक स्पोर्टी माहौल मिलेगा, जिसमें ब्लैक और रेड लेदर की सीटें जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Volkswagen Virtus Engine
Volkswagen Virtus में आपको 1.5-लीटर वाला टर्बो- पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है जो की ये कार को 150 PS का पावर और 250 Nm का पीक टार्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये कार हमे 15 kmpl तक का शानदार माइलेज भी दे देता है। इस कार की इंजन 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ मार्केट में आती है।
यह भी पढ़ें:-
पावर टेल गेट ओपन, इलेक्ट्रिक पार्किंग सेंसर, 3.40 लाख की छूट पर मिल रही हैं MG Hector
मार्केट में लॉन्च होने जा रही हैं, 30 Kmpl के माइलेज के साथ न्यू Honda Elevate
7-सीटर मार्केट पे राज करने मार्केट में आई Skoda कंपनी की Skoda Kodiaq