Yamaha MT-15 V3:यामाहा ने अपनी 2024 की सबसे दमदार बाइक Yamaha MT-15 V3 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। जिसमे आपको रोला जमाने वाले फीचर्स के साथ कटपा को खत्म कर देने जितनी पावर मिलती हैं। इस बाइक को यामाहा ने Rider और Xtreme जैसी बाइको को उसकी औकात दिखाने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
Yamaha MT-15 V3 के फिचर्स
यामाहा ने इस बाइक में बाइक सवार को हिला कर रख देने वाले फीचर्स को इंस्टाल किया है जिसमे बेइंतह पावर भी मिलता हैं। वही फीचर्स की ओर ध्यान दे आपकों इसमें फूली एलईडी हेड लाइट्स, प्रोजेक्टर, 3D हेलोजन टेल लैंप्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर दिया गया हैं ताकि अंधेरी रात में भी सफर करने में कोई दिक्कत ना हो उसी के साथ इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल एबीएस चैनल, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम, कंफर्टेबल हैंडल बार, रेयर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स आपकों इस नई बाइक में देखने को मिलता हैं।
Yamaha MT-15 V3 के खासियत
इस बाइक को आप किसी भी छोटे मोटे गली मोहल्ले से लेकर जा सकते क्यूंकि इसमें आपको 190 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 1329 एमएम का व्हील बेस मिलता हैं, 818 एमएम की सीट हाइट 11 लीटर का कैपेसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक जैसी खूबियां इस बाइक आपको मिलती हैं।
Yamaha MT-15 V3 की कीमत
अगर आपने इसके फीचर्स =और अन्य चीज़ों को जान इसके अपनी सपनो की रानी बना चुके हैं तो आपको इसके लिए केवल 1.60 लाख रूपये को खर्चना होगा उसके बाद ही आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं।
Yamaha MT-15 V3 के पावर ओर माइलेज
इस बाइक को एक धांसू दमदार बाइक बनाने के लिए यामाहा ने इसमें ऑयल कोल्ड 156.6 cc सिंगल सिलेंडर इंजन को लगाया है जिसके कारण यह बाइक आपको 19.2 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 16.3 एनएम का टॉर्क पैदा कर के देती हैं।वही इस लाजवाब बाइक की अगर हम माइलेज देखे तो आपको यह एक लीटर पर 47 से 49 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
कम कीमत पर Apache को टक्कर देने वाली फीचर्स के साथ आती हैं ये Hero Xtreme 125R
अपने सेगमेंट की सभी बाइक्स को धूल चटाने आई Royal Enfield Guerrilla 450
मात्र 60 हज़ार में TVS Apache RTR 160 को बनाये अपना, जाने कैसे
पेट्रोल सुपर कार की नईया डुबाने Xiaomi SUV 7 इंडिया में लेने वाली हैं एंट्री, क़ीमत सिर्फ