KTM 890 Duke:- आज में आप सभी कोई को KTM 890 Duke के बारे में बताने वाला हूँ। यह KTM 890 Duke की बाइक कम बजट में आपको देखने को मिलने वाली है। यह बाइक स्पीड के मामले में अपनी जैसी सारी बाइक की सेगमेंट में कड़ी टक्कर देती है।
KTM 890 Duke Price
KTM 890 Duke की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs 5 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो इसके धांसू फीचर्स और रेंज के सामने कुछ भी नहीं है और इसके साथ ही यह फीचर्स को देख लोग इसके दीवाने भी हो गए है।
KTM 890 Duke Features
KTM 890 Duke में आप सभी कोई को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक सेल्फ-स्टार्ट सिस्टम, स्पीड मोड़, स्पीड कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, TCS, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड़, LED हैडलेम्प और टेलेम्प, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ डिजिटल फ्यूल मीटर, डिजिटल ट्यूब, 17 इंच के एलो व्हील, रीडिंग मोड ट्रेक्शन कंट्रोल और डिजिटल स्पीडोमीटर, जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
KTM 890 Duke Engine
KTM 890 Duke में कंपनी ने 890cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को 115 बीएचपी की पावर और 92 एनएम का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 14 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है। ये इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आता है।
Also Read:- Suzuki Gixxer 250 के धांसू लुक को देख लड़के होने वाले है इसके दीवाने
Also Read:- नई Royal Enfield Roadster 450 की हुई धाकड़ एंट्री! लुक और इंजन देख हो जाओगे दंग