Tvs Apache RTR 310:- TVS कंपनी के द्वारा निर्मित TVS Apache RTR 310 ये बाइक ने इंडियन मार्केट में आते ही तहलका मचाना स्टार्ट कर दिया है क्योंकि कंपनी अपने इस बाइक में बहुत से धांसू और दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। आज में इस रिपोर्ट में आपको यही बाइक के बारे में बताने जा रहा हूँ।
Tvs Apache RTR 310 Price
Tvs Apache RTR 310 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र 2.3 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इतनी कम कीमत होने की वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पाएंगे और इसके साथ ही यह बाइक के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन की वजह से ये बाइक को सब बहुत पसंद भी कर रहे है।
Tvs Apache RTR 310 Features
इस धांसू Tvs Apache RTR 310 में आपको पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स, ड्यूल डिस्क ब्रेक ABS के साथ, छोटा फ्यूल टैंक, उच्च गति पर, कंपनरेस-ट्यून्ड सस्पेंशन, डजस्टेबल राइड मोड, दमदार इंजन, एडवांस फीचर्स, आक्रामक स्टाइलिंग, आरामदायक राइड, डिस्क ब्रेक के साथ में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
Tvs Apache RTR 310 Engine
Tvs Apache RTR 310 में कंपनी ने 1312.2 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 35.6 PS की पावर और 28.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे बहुत आराम से 45 kmpl का माइलेज भी देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आती है।
Also Read:- Suzuki Gixxer 250 के धांसू लुक को देख लड़के होने वाले है इसके दीवाने
Also Read:- स्पोर्ट बाइक को चुनौती देने दमदार फीचर्स के साथ आई KTM Duke 390