Hyundai Santro 2024: Hyundai ने कम कीमत पर एक ऐसी जबरदस्त फीचर्स वाली कार को लॉन्च किया है जिसका कुछ कहना ही नहीं है। यह कार Hyundai Santro की नेक्स-जेनरेशन कार होने वाली हैं। जिसको केवल 4 लाख की कीमत पर ह्युंडई ने लॉन्च किया है। इस कार को ह्युंडई ने टाटा आल्टोज और महिंद्रा एचआईवी 3XO जैसी कारों को तबाह करने के लिए लॉन्च किया है।
Hyundai Santro 2024 Power & Mileage
इस कार को पावर देने के लिए ह्युंडई ने अपनी 1166 cc ड्यूल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को इंस्टाल करवाया है जिसके कारण यह ह्युंडई की नई कार Santro 2024 63 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 96.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही अगर आप इसके माइलेज जानना चाहते हैं तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में आपकों 29 से 33 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Hyundai Santro 2024 Features
इस कार में ह्युंडई ने रेयर कंफर्टेबल सीट्स, फूली एलईडी लाइट, इंजन नॉइस ल्सोलेशन, विंड नॉइस ल्सोलेशन, हवा अंदर आने के लिए स्पेशियस विंड स्पेस, 17.6 इंच का टच स्क्रीन ऑडियो विजुअल, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलता हैं।
Hyundai Santro 2024 Price
इस कार को आप खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए केवल चार लाख रूपये की जरूरत है उसके बाद आप इस खरीद सकते हैं। इस कार को ह्युंडई ने महिंद्रा एक्सयूवी 3XO और टाटा अल्टोज जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
Suzuki Gixxer 250 के धांसू लुक को देख लड़के होने वाले है इसके दीवाने
Fortuner का पर काटने बहुत जल्द आ रही हैं Ford Endeavour Tremor
स्कूटरों का सिस्टम हैंग करने TVS लेकर आई नई 2024 TVS Jupiter 110
कामगार लोगो के लिए कम कीमत पर लॉन्च हुई नई Hero Glamour 2024, कीमत मात्र?
स्पोर्ट बाइक को चुनौती देने दमदार फीचर्स के साथ आई KTM Duke 390